A2Z सभी खबर सभी जिले कीअन्य खबरेमध्यप्रदेशसागर

भूमि संबंधी विवाद पर तत्काल कार्रवाई करने के निर्देश

सागर। वंदे भारत लाईव टीवी न्यूज रिपोर्टर सुशील द्विवेदी। कलेक्टर संदीप जी आर ने समस्त राजस्व अधिकारियों को स्पष्ट निर्देश दिए हैं कि किसी भी भूमि संबंधी विवाद पर सख्त कार्रवाई करें और आवश्यकता पड़ने पर भूमि विवाद के दोनों पक्षों पर बाउंड ओवर 107_ 16 की कार्रवाई सुनिश्चित की जावे। इसी के साथ सभी राजस्व अधिकारी ग्रामों में कैंप लगाकर भूमि संबंधी विवाद एवं अन्य राजस्व प्रकरणों का निराकरण करें। कैंप लगाने के पूर्व ग्राम में मुनादी की जावे एवं मुनादी के समय एवं तारीख स्पष्ट रूप से बताई जावे। कलेक्टर ने कहा कि सभी ग्राम पंचायतों में कैंप लगाए जिससे की भूमि संबंधी विवाद कहीं भी ना हो और यदि होता है तो इसके लिए संबंधित क्षेत्र के राजस्व अधिकारी पूर्ण रूप से जिम्मेदार होंगे। उन्होंने कहा कि भूमि विवाद के समय पुलिस से समन्वय बनाएं और मिलकर एक साथ कार्रवाई करें आवश्यकता पड़ने पर 151 के तहत जेल भेजने की कार्रवाई भी सुनिश्चित की जावे। कलेक्टर ने कहा कि भूमि विवाद के साथ-साथ सरकारी हैंड पंप एवं ट्रांसफार्मर संबंधी विवाद भी सामने आते हैं इसका निराकरण भी तत्काल किया जावे, किसी भी स्थिति में हैंडपंप से पानी लेने के विवाद उत्पन्न नहीं होना चाहिए। पुलिस अधीक्षक ने कहा कि भूमि संबंधी विवाद पर बाउंड ओवर की कार्रवाई करें और दोनों पक्षों को बाउंड ओवर करें। आवश्यकता करने पर कानूनी कार्यवाही भी करें। कहीं भी किसी भी स्थिति में कानून व्यवस्था नहीं बिगड़ना चाहिए। उन्होंने समस्त पुलिस अधिकारियों को निर्देश दिए कि यदि कहीं भी भूमि, हैंडपंप, ट्रांसफार्मर सहित अन्य कोई भी विवाद सामने आता है तो तत्काल राजस्व अधिकारियों से समन्वय बनाकर कार्य करें और आवश्यक कार्रवाई कर विवादों निराकरण करें। उन्होंने कहा कि विवाद के समय सभी राजस्व अधिकारी एवं पुलिस अधिकारी तत्काल मौके पर पहुंचे और विवाद का निराकरण कराए।

Back to top button
error: Content is protected !!