
चित्रकूट 30 जून 2025
सेवा भारती चित्रकूट एवं एलिम्को के संयुक्त तत्वाधान में आज फिर 6 बुजुर्गों को व्हीलचेयर, 1 बैटरी व्हीलचेयर, एवं 6बुजुर्गों गले की बेल्ट, कमर की बेल्ट ,घुटने की बेल्ट, एवं स्टिक वितरित किए गए ।
वंदे भारत लाइव टीवी न्यूज़ जिला हेड चित्रकूट शिवसंपत करवरिया
जनपद चित्रकूट की अग्रणी संस्था सेवा भारती के पूर्णतया समर्पित जिला महामंत्री राज किशोर शिवहरे द्वारा बताया गया कि आजकल के परिवार रिश्ते दोस्त स्कूल की घंटी की तरह हो गए हैंं। सुबह बजते ही मुंह लटका लेते हैं और शाम को इसी घंटी पर चहकने लगते हैं । घंटी वही बस समय अलग-अलग । अगर सिर्फ परिवार ही परिवार के लिए सोचने लगे तो ऐसी स्थितियां परिस्थितियां उत्पन्न ही न हो । दुर्भाग्य बस यह संभव नहीं। भागम भाग की जिंदगी में कार्य कम व्यस्तता ज्यादा परिणाम सिफर के माहौल में सेवा भारती अनेकों अयामो द्वारा शोषितों ,वंचितों,बुजुर्गों ,महिलाओं, दिव्यांगों, विधवाओं, छात्र-छात्राओं, जरूरतमंदों, के लिए निस्वार्थ भाव से अपना संपूर्ण सहयोग बिना किसी भेदभाव के प्रदान करती है। अभी तक हजारों दिव्यांग एवं बुजुर्ग लाभान्वित हो चुके हैं। सेवा भारती किसी धर्म जाति मे भेदभाव के बगैर अपनी सेवाएं जनपद के हर ब्लॉक हर गांव तक पहुंचे, इसके लिए लगातार प्रयासरत है। जिससे जनपद का कोई भी गांव और गांव के लोग सरकार से मिलने वाली योजनाओं से वंचित न हो। सेवा भारती कई वर्षो से जनपद में अपने निस्वार्थ सेवा के लिए जानी जाती है। संस्था कोई भी किसी तरह का शुल्क नहीं लेती। आप सभी लोगों से पुनः अपील है कि यदि आपके परिवार में पड़ोस में गांव में मोहल्ले में कोई भी बुजुर्ग दिव्यांग हो जो सरकार से मिलने वाली योजनाओं के लाभ से वंचित हो तो हमें अवश्य सूचित करें। सेवा भारती अपना हर संभव प्रयास करते हुए लाभार्थी को योजनाओं का लाभ दिलाने का प्रयास करेगी।