A2Z सभी खबर सभी जिले कीTechnologyअन्य खबरेझारखंड

रैयत विस्थापित मोर्चा ने सात सुत्री मांगो को लेकर राजधर साइडिंग को कराया बंद।।

रैयत विस्थापित मोर्चा ने सात सुत्री मांगो को लेकर राजधर साइडिंग को कराया बंद।।

सवाददाता/राशीद अंसारी खलारी

खलारी। सीसीएल पिपरवार क्षेत्र के अशोक परियोजना के अंतर्गत राजधर रेलवे साइडिंग का काम-काज रैयत विस्थापित मोर्चा के द्वारा अनिश्चितकाल के लिए बंद कर दिया गया है।राजधर साइडिंग के रैयत, विस्थापित,प्रभावित बेरोजगारों को रोजगार एवं संवैधानिक हक अधिकार देने सहित सात सूत्री मांगों को लेकर रैयत विस्थापित मोर्चा ने लोकतांत्रिक और शांतिपूर्ण तरीके से राजधर साइडिंग को बंद कर दिया है।जिसके कारण राजधर साइडिंग में रैक लोडिंग, डिस्पैच एवं ट्रांसपोर्टिंग का कार्य पूरी तरह से बंद हो गया है।जानकारी के मुताबिक रविवार 29 जून को रैयत विस्थापित मोर्चा और सीसीएल प्रबंधन के बीच वार्ता विफल होने के बाद पूर्व घोषित कार्यक्रम के तहत सोमवार की अहले सुबह मोर्चा के सैकड़ो लोग जुलूस की शक्ल में राजधर साइडिंग पहुंचे और वहां का काम-काज बंद करा दिया।जिसके बाद मोर्चा के सभी लोग बहेरा रेलवे फाटक के समीप धरना पर बैठ गए हैं। मोर्चा के लोगों ने बताया कि यहां के स्थानीय ग्रामीण सीसीएल को अपनी जमीन दी है।वही सीसीएल प्रबंधन ने जमीनदाताओं को उनके ही अधिकारों से वंचित रखा है।स्थानीय ग्रामीण अपने हक अधिकार को प्राप्त करने के लिए संघर्ष कर रहे हैं।मोर्चा द्वारा बताया गया कि जब तक उनकी मांगों को पूरा नहीं किया जाता है तब तक राजधर साईडिंग का कामकाज बंद रहेगा।मोर्चा की प्रमुख मांगों में राजधर साईडिग मे सभी तरह के ट्रांसपोर्टिंग व लोडिंग का काम रैयत विस्थापित प्रभावित को देने,सैंपलिंग कार्य,मुंशी,सुपरवाइजर इत्यादि कार्यों में रैयत विस्थापित प्रभावित परिवार की बहाली करने,राजधर साइडिंग को प्रदूषण मुक्त करने,राजधर रेलवे फाटक से लेकर के सीएचपी/सीपीपी,सीआईएसएफ बैरक के निकट तक सड़क का पक्कीकरण करने, राजधर साइडिंग से विस्थापित हुए रैयतों के लंबित नौकरी,मुआवजा, पुनर्वास,भूखंड के बदले एक मुस्त भुगतान अविलंब करने, एक करोड़ तक की निविदा कार्य विस्थापित बेरोजगारों को देने सहित अन्य मांगे शामिल है।इस मौके पर मुख्य रूप से रैयत विस्थापित मोर्चा के क्षेत्रिय अध्यक्ष इकबाल हुसैन, क्षेत्रिय सचिव रामचंद्र उरांव, नीरज भोक्ता,बिजय लाल, मोहम्मद असलम,हाजी जसीम,हाजी परवेज,पूर्व मुखिया सरोज देवी,अर्जुन गंझू,कृष्णा यादव,जागेश्वर दास,रंथु उंराव,मोहम्मद सैफ,पंकज कुमार दास, मोहम्मद एहसान,इन्द्रजीत उंराव,अनिल राम,बिरू मुंडा सहित काफी संख्या में लोग मौजूद थे।

Back to top button
error: Content is protected !!