A2Z सभी खबर सभी जिले कीअन्य खबरेमध्यप्रदेशसागर

450 बल्ली लीटर विदेशी मदिरा सहित पिकअप वाहन जब्त

सागर। वंदे भारत लाईव टीवी न्यूज रिपोर्टर सुशील द्विवेदी। कलेक्टर के निर्देशन एवं सहायक आयुक्त आबकारी श्रीमती कीर्ति दुबे एवं सहायक ज़िला आबकारी अधिकारी दिलीप सिंह खंडाते के मार्गदर्शन में वृत्त रहली अंतर्गत प्राप्त विश्वसनीय सूचना के आधार पर बलेह बांसा रोड पर ग्राम बिछुआ के पास एक महिंद्रा पिकअप वाहन से कुल 50 पेटियों में प्रत्येक पेटी में 50 पाव पावर स्ट्रांग व्हिस्की के कुल मदिरा 450 बल्क लीटर बरामद की गई मौके पर आरोपीगण आबकारी पुलिस को देखकर वाहन को रोड पर छोड़कर भाग गए की गई कार्रवाई में कुल 450 बल्क लीटर मदिरा बरामद की गई जिसकी कीमत लगभग 275000 रुपए एवं जप्त महिंद्रा पिकअप वाहन की कीमत ₹450000 अनुमानित होना पाया प्रकरण अजमानतीय है । अज्ञात आरोपियों के विरुद्ध मध्यप्रदेश आबकारी अधिनियम के तहत प्रकरण कायम किया गया। फरार आरोपियों की तलाश जारी है प्रकरण में विवेचना जारी है उक्त कार्रवाई में वृत रहली प्रभारी सियाराम चौधरी के साथ मुख्य आरक्षक एसपी साकेत आरक्षक राजकमल, दीपेंद्र सम्मिलित रहे।

Back to top button
error: Content is protected !!