A2Z सभी खबर सभी जिले कीTechnologyअन्य खबरेझारखंड

सीसीएल मगध-संघमित्रा क्षेत्र के महाप्रबंधक नृपेन्द्रनाथ सीएमपीडीआई निदेशक तकनीकी पद के लिए चयनित,जनता मजदूर संघ ने दी बधाई।।

सीसीएल मगध-संघमित्रा क्षेत्र के महाप्रबंधक नृपेन्द्रनाथ सीएमपीडीआई निदेशक तकनीकी पद के लिए चयनित,जनता मजदूर संघ ने दी बधाई।।

संवाददाता/राशीद अंसारी खलारी 

खलारी। सीसीएल मगध-संघमित्रा क्षेत्र के महाप्रबंधक नृपेन्द्रनाथ के सीएमपीडीआई में निदेशक (तकनीकी) पद पर चयनित होने होने पर  बुधवार को जनता मजदूर संघ के केंद्रीय सचिव सह सीसीएल सेफ्टी बोर्ड सदस्य रविन्द्रनाथ सिंह ने बचरा स्थित महाप्रबंधक कार्यालय में मुलाकात कर उन्हें बधाई एवं शुभकामनाएं दीं। इस दौरान

रविन्द्रनाथ सिंह ने कहा कि नृपेन्द्रनाथ ने सीसीएल में अपने कार्यकाल के दौरान कई महत्वपूर्ण जिम्मेदारियों का सफलतापूर्वक निर्वहन किया है। उन्होंने विशेष रूप से उल्लेख किया कि नृपेन्द्रनाथ ने एनके क्षेत्र के केडीएच परियोजना में प्रबंधक रहते हुए अपनी नेतृत्व क्षमता और तकनीकी दक्षता का शानदार प्रदर्शन किया था। इसके अलावा उन्होंने कंपनी के अन्य विभागों में भी उत्कृष्ट कार्य कर सीसीएल के हित में कई महत्वपूर्ण उपलब्धियां हासिल की हैं।सिंह ने यह भी कहा कि नृपेन्द्रनाथ का चयन सिर्फ व्यक्तिगत उपलब्धि नहीं, बल्कि सीसीएल परिवार और विशेष रूप से मगध-संघमित्रा क्षेत्र के लिए गर्व का विषय है। उन्होंने उम्मीद जताई कि नृपेन्द्रनाथ अपने नए दायित्व में भी कोयला उद्योग के विकास और कर्मचारियों के हित में प्रभावी भूमिका निभाएंगे। नृपेन्द्रनाथ की  इस उपलब्धि पर मगध-संघमित्रा क्षेत्र के अधिकारियों और कर्मचारियों में भी खुशी का माहौल है। सभी ने उन्हें शुभकामनाएं दीं और उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की।उल्लेखनीय है कि सीएमपीडीआई निदेशक तकनीकी पद पर चयन कोयला उद्योग में एक बड़ी उपलब्धि मानी जाती है, जिसमें अनुभव, नेतृत्व क्षमता और तकनीकी दक्षता का विशेष महत्व होता है।

Back to top button
error: Content is protected !!