A2Z सभी खबर सभी जिले कीTechnologyअन्य खबरेझारखंड

नारी शक्ति सेना रैयत विस्थापित महिलाओं के रोजगार के लिए  एनके क्षेत्र के मुख्य प्रबंधक को सौंपा ज्ञापन।।

  1. नारी शक्ति सेना रैयत विस्थापित महिलाओं के रोजगार के लिए  एनके क्षेत्र के मुख्य प्रबंधक को सौंपा ज्ञापन।।

संवाददाता/राशीद अंसारी खलारी

खलारी। बुधवार को  नारी शक्ति सेना के प्रतिनिधिमंडल ने एनके क्षेत्र के मुख्य महाप्रबंधक को ज्ञापन सौंपकर महिलाओं के रोजगार के लिए विशेष पहल की मांग की।ज्ञापन में कहा गया है कि सीसीएल ने ‘लाडली योजना’ सहित कई जनकल्याणकारी योजनाओं के माध्यम से सामाजिक सरोकारों में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है, जिसके लिए नारी शक्ति सेना ने प्रबंधन का आभार प्रकट किया है,और उन्होंने मांग की कि एनके क्षेत्र में उपलब्ध विभिन्न सेवा कार्यों में न्यूनतम 30 प्रतिशत रोजगार महिलाओं को योग्यता के आधार पर उपलब्ध कराया जाए। नर्सिंग व अन्य तकनीकी प्रशिक्षण की भी मांग ज्ञापन में की यह भी उल्लेख किया गया कि क्षेत्रीय महिलाओं को नर्सिंग एवं अन्य रोजगारों के प्रशिक्षण कार्यक्रमों से जोड़ा जाए, ताकि वे भविष्य में रोजगार के योग्य बन सकें। नारी शक्ति सेना ने यह भी सुझाव दिया कि स्वयं सहायता समूहों के माध्यम से महिलाओं को कुटीर उद्योगों से जोड़ने की योजना बनाई जाए, जिससे वे आर्थिक रूप से आत्मनिर्भर बन सकें। ज्ञापन सौंपने वालों में सरोज चौधरी, अंजलि देवी,रुबी देवी,माया देवी,देवतंती देवी आदि लोग शामिल थे।

Back to top button
error: Content is protected !!