A2Z सभी खबर सभी जिले कीTechnologyअन्य खबरेझारखंड

खलारी थाना मे मुहर्रम को लेकर  हुई शांति समिति की बैठक आपसी सौहार्द के साथ मुहर्रम मनाने का लिया गया निर्णय।।

खलारी थाना मे मुहर्रम को लेकर  हुई शांति समिति की बैठक , आपसी सौहार्द के साथ मुहर्रम मनाने का लिया गया निर्णय।।

संवाददाता/राशीद अंसारी खलारी

खलारी। खलारी थाना परिसर मे बुधवार को शांति समिति की बैठक संपन्न हुई।बैठक की अध्यक्षता जयदीप टोप्पो और संचालन खलारी अंचलाधिकारी प्रणव अम्बषठ ने किया।बैठक में मुहर्रम त्योहार को आपसी भाईचारगी के साथ मनाने का निर्णय लिया गया।मुहर्रम के मौके पर निकलने वाले जुलुस व मेला को लेकर चर्चा की गई,इस दौरान सुरक्षा का पुख्ता इंतेजाम करने का निर्णय लिया गया।इंस्पेक्टर जयदीप टोप्पो ने सभी लोगों से आपसी सौहार्द के साथ त्यौहार मनाने की अपील की।साथ ही सरकारी दिशा निर्देशों से सभी को अवगत कराया। खलारी डीएसपी रामनारायण चौधरी ने कहा कि मुहर्रम जुलुस और मेला मे सुरक्षा का पुख्ता इंतेजाम किया जाएगा।त्योहार के दाैरान शरारती तत्वो व मनचलो पर कड़ी कारवाई की जाएगी।आपसी सौहार्द बिगाड़ने वालों को किसी भी कीमत पर बख्शा नहीं जाएगा,उन पर सख्त कार्रवाई की जाएगी।उन्होने कहा कि सोसल मिडिया पर भी पुलिस की नजर है।सोसल मिडिया पर जाति धर्म संबंधी भड़काव पोस्ट करने वालो पर सख्त कारवाई की जाएगी।उन्होने क्षेत्र के लोगो से आफवाह पर ध्यान नही देने और अप्रिय घटना की सूचना तुरंत पुलिस को देने की अपील की।वही बैठक मे मुहर्रम समितियो द्वारा सड़को पर नियमित पानी छिड़काव कराने,ग्रामीण इलाको में भारी वाहनो के प्रवेश पर रोक लगाने,स्ट्रीट लाईट लगाने सहित अन्य कई समस्या को प्रमुखता के साथ उठाया,जिसके समाधान पर चर्चा की गई। बैठक मे मौजुद सभी लोगो ने आपसी भाईचारगी के साथ मुहर्रम मनाने का निर्णय लिया।बैठक मे एसआई कपिलदेव यादव,पीएचसी प्रभारी डॉ इरशाद, राजेश सिंह मिंटू ,तनवीर आलम, जेएमएम खलारी प्रखंड अध्यक्ष अनिल पासवान,बुकबुका मुखिया पारसनाथ उरांव, खलारी मुखिया तेजी किस्पोट्टा,बशीर अंसारी,विक्की सिंह,अब्बास अंसारी,राजा खान, सलामत अंसारी,इम्तियाज अंसारी,सुल्तान अंसारी,फिरोज अंसारी,इकबाल अंसारी,सरोज चौधरी,इस्माईल अंसारी,दिलीप पासवान,चांद अंसारी,अनवर अंसारी,महफूज अंसारी,अफरीदी मलिक,फरीद अंसारी,बबलू अंसारी,अमिर खान सहित कई लोग मौजुद थे।

Back to top button
error: Content is protected !!