A2Z सभी खबर सभी जिले कीअन्य खबरेउत्तर प्रदेशगोंडा

सड़क पार कर रहा बाईक सवार हादसे में घायल, गोंडा रेफर मौर्य नगर चौराहे पर बैरिकेडिंग की वजह से प्रतिदिन हो रही घटना

सड़क पार कर रहा बाईक सवार हादसे में घायल, गोंडा रेफर

मौर्य नगर चौराहे पर बैरिकेडिंग की वजह से प्रतिदिन हो रही घटना

कर्नलगंज,गोंडा। कोतवाली क्षेत्र के अन्तर्गत नगर कर्नलगंज स्थित मौर्यनगर चौराहे के पास सोमवार की दोपहर में गोंडा-लखनऊ हाइवे पार कर रहे बाईक सवार और गोंडा से लखनऊ की ओर जा रही इनोवा कार की कंपोजिट विद्यालय कर्नलगंज के सामने भिड़ंत हो गई,जिससे बाईक सवार हवा में उछलकर काफी दूरी पर जा गिरा और गंभीर रूप से घायल हो गया। मौके पर पहुंची पुलिस ने घायल को सीएचसी पहुंचाया जहां प्राथमिक उपचार के बाद उसे गोंडा रेफर कर दिया गया। पुलिस ने बताया कि दोनो वाहनों को कब्जे में लिया गया है। घायल व्यक्ति की पहचान 32 वर्षीय सत्यम तिवारी निवासी ग्राम पड़रिया थाना कर्नलगंज के रूप में हुई है। बताया जाता है कि घायल दो भाईयों में बड़ा है और उससे छोटा एक भाई अनुपम तिवारी है। लोगों का कहना है कि जबसे मौर्यनगर चौराहे पर बैरिकेडिंग कर रास्ता बंद किया गया है तभी से प्रतिदिन छोटी बड़ी घटनाएं घटित हो रही हैं। यदि चौराहे पर लगी बैरिकेडिंग को नही हटाया गया तो किसी बड़ी दुर्घटना हो सकती है।

✍️रिपोर्ट: सौरभ मौर्य 

संपादक – वंदे भारत लाइव टीवी न्यूज़

उत्तर प्रदेश महामंत्री भारतीय पत्रकार अधिकार परिषद

📞संपर्क: 9671439057

Back to top button
error: Content is protected !!