ताज़ा खबर

भूरी देवी को मिला निशुल्क हाइपरटेंशन का उपचार

स्थानीय हैल्थ एंड वेलनेस सेंटर पर हुआ ईलाज

       "सफलता की कहानी"

जयपुर प्रथम। 23 जुलाई। हाल ही में ग्राम- दौलतपुरा, ब्लॉक-जालसू निवासी श्रीमती भूरी देवी की उच्च रक्तचाप
की बीमारी का सफल निशुल्क उपचार हुआ है। 65 वर्षीया भूरी देवी का दौलतपुरा उपस्वास्थ्य केंद्र पर सफलतापूर्वक ईलाज किया गया है। ब्लॉक मुख्य चिकित्सा अधिकारी, जालसू डॉ. जे. पी. सुंडा ने बताया कि 65 वर्षीया भूरी देवी गत 4 वर्षों से हाईपरटेंशन की बीमारी से परेशान थीं। पहले उन्हें हर महीने दवाइयों के लिए अपने गांव से 8-10 किलोमीटर दूर स्थित प्राइवेट अस्पताल जाना पड़ता था और पैसा भी खर्च हो जाता था। यह यात्रा उनके लिए शारीरिक और आर्थिक रूप से बहुत कठिन थी, खासकर जब तबीयत खराब होती थी या परिवहन की सुविधा उपलब्ध नहीं होती थी।वर्ष 2024 में उनके गांव के उप-स्वास्थ्य केंद्र पर कम्युनिटी हेल्थ ऑफिसर की नियुक्ति हुई। इसके बाद से ही श्रीमती भूरी देवी की जिंदगी में एक बड़ा बदलाव आया। अब उन्हें हर महीने की दवाइयाँ स्थानीय स्तर पर ही उपलब्ध हो रही हैं। उनका नियमित फॉलोअप, बीपी और शुगर की जांच उप-स्वास्थ्य केंद्र पर ही हो जाती है। सीएचओ द्वारा दी गई स्वास्थ्य सलाह, जीवनशैली में बदलाव और नियमित दवाओं के कारण उनकी स्थिति में उल्लेखनीय सुधार हुआ है। अब वह खुद अपने स्वास्थ्य के प्रति जागरूक हैं और समय पर दवा लेती हैं। श्रीमती भूरी देवी कहती हैं कि “पहले तो दवा के लिए पूरा दिन खराब हो जाता था, कई बार तो वे जाना ही छोड़ देती थी। लेकिन अब दवा भी मिलती है और समय-समय पर जांच भी होती है। अब पहले से कहीं ज्यादा अच्छा महसूस होता है।”

Back to top button
error: Content is protected !!