
सागर। वंदे भारत लाईव टीवी न्यूज रिपोर्टर सुशील द्विवेदी ,8225072664- कानून व्यवस्था बनाए रखने के लिए कानून व्यवस्था बिगाड़ने वालों के खिलाफ संवेदनशीलता एवं सख्ती से कार्रवाई करें। उक्त निर्देश कलेक्टर संदीप जी आर ने दिए उन्होंने कहा कि कानून व्यवस्था बिगाड़ने के लिए जो भी व्यक्ति दोषी हो ऐंसे व्यक्तियों पर सख्त कार्रवाई करें और दोनों पक्षों पर कार्रवाई करें जिससे कि कोई भी व्यक्ति बाद में किसी भी घटना को अंजाम न दे सके। उन्होंने कहा कि दोनों पक्षों के खिलाफ 107-16 बाउंड ओवर की कार्रवाई करें। साथ ही 151 के तहत जेल भेजने की कार्रवाई भी सुनिश्चित की जावे। उन्होंने कहा कि कानून व्यवस्था जिले के लिए महत्वपूर्ण है इसके लिए लगातार सभी एसडीएम, तहसीलदार फील्ड पर रहे और कहीं से भी कानून व्यवस्था बिगड़ने की सूचना मिलने पर तत्काल पहुंचकर स्थिति को कंट्रोल में लें। उन्होंने कहा कि सभी राजस्व अधिकारी पुलिस विभाग से लगातार सतत संपर्क में रहे और समन्वय के साथ कार्यकर व्यवस्था बनाए रखने में कार्य करें। कलेक्टर ने निर्देश दिए कि आगामी समय में लगातार त्यौहार है और इसके लिए सभी नियुक्त मजिस्ट्रेट अपने-अपने क्षेत्र में मॉनिटरिंग करेंगे एवं आवश्यक कार्रवाई सुनिश्चित करेंगे। उन्होंने कहा कि सभी राजस्व अधिकारी अपने अपने क्षेत्र की आयोजक मंडलों की समितियां से भी सतत संपर्क में रहेंगे एवं आयोजन समिति के सभी सदस्यों के नाम मोबाइल नंबर की सूची अपने पास जमा कराए।