ऊना रात्रि के 10 बजे के करीब जब सभी प्रवासी अपनी दिनचर्या खतम करके धके हारे अपनी झूंगियों में आराम कर रहे थे तो अचानक आग के लबटे जल उठी । दमकल विभाग की दो गाड़ियो ने मौके पर जाकर आग बुझाने को लग गई परंतु आग इतनी भीषण थी की लगभग 12 झूंगिया जलकर रख हो गई । इस अग्निकांड में प्रवासी अपना कोई भी समान न बचा सके । कुछ प्रवासियों का कीमती सामान जैसे मोटरसाइकिल बचो के साइकिल , चारपाई , रूपये इत्यादि सबकुछ जलकर राख हो गया । परंतु इस अग्निकांग में कोई जानमाल का नुकसान नहीं हुआ है ।
0 Less than a minute