A2Z सभी खबर सभी जिले कीअन्य खबरेकटनीमध्यप्रदेश

पोषण ट्रैकर व एफआरएस प्रोजेक्ट की ट्रेनिंग

ब्लॉक समन्वयक के नेतृत्व में बिलहरी ओर इमलाज़ में दिया प्रशिक्षण

कटनी, रीठी।। GANESH UPADHYAY VANDE BHARAT LIVE TV NEWS KATNI MP.

पोषण ट्रैकर व एफआरएस प्रोजेक्ट की ट्रेनिंग रीठी ब्लॉक के बिलहरी व इमलाज में आयोजित की गई। प्रशिक्षण विकास खंड समन्वयक पारस नामदेव के नेतृत्व में दिया गया। इसमें जानकारी देते हुए बताया गया कि पोषण ट्रैकर ऐप में भारत सरकार के नवीन आदेशानुसार आंगनबाड़ी केंद्र में दर्ज लाभार्थीयो जिसमे गर्भवती माता, धात्री माता एवं 06 माह से 03 वर्ष के बच्चों को टेक होम राशन के पैकेट का वितरण एफआरएस प्रणाली अनुसार वितरण किया जावेगा, जिसमे आँगनबाड़ी कार्यकर्ताओ द्वारा लाभार्थियों की पोषण ट्रैकर ऐप में फ़ोटो एवं ई-केवाईसी की जावेगी। बताया गया कि उक्त प्रक्रिया के उपरांत ही लाभार्थियों को टेक होम राशन के पैकेट का वितरण केंद्र से किया जाएगा। इस नवीन प्रक्रिया को लागू करने का मुख्य उद्देश्य लाभार्थियों को ऑंगनबाड़ी केंद्र तक लाना एवं शासन द्वारा संचालित योजनाओं की सुविधाओं को जन जन तक पहुचाने का कार्य करेगी। बिलहरी व इमलाज में आयोजित ट्रेनिंग जिला कार्यक्रम अधिकारी नयन सिंह के निर्देशन पर विकासखंड समन्वयक पारस नामदेव द्वारा ऑंगनबाड़ी कार्यकर्ताओ को प्रशिक्षण दिया गया। जिसमे समस्त कार्यकर्ता उपस्थित रहीं।

Back to top button
error: Content is protected !!