प्रमुख खबरें 8 जनवरी 2025
➡लखनऊ-सीएम योगी आदित्यनाथ का आज का कार्यक्रम.यूपी के प्रतिभागी दल को फ्लैग ऑफ करेंगे सीएम.9.30 बजे प्रतिभागी दल को सीएम करेंगे रवाना.10 से 12 जनवरी तक भारत मंडपम में प्रतियोगिता.28वें राष्ट्रीय युवा उत्सव-2025 में करेगी प्रतिभाग
➡कानपुर-कानपुर के बिठूर में महिला विधायकों का सम्मेलन आज .UP, उत्तराखंड विधानसभा की 56 महिला MLA करेंगी मंथन.कई संस्थाओं में महिलाओं की भागीदारी पर होगी चर्चा.मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ कार्यक्रम की अध्यक्षता करेंगे.आज सुबह 11 बजे कार्यक्रम स्थल पर पहुंचेंगे सीएम योगी .पूर्व केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी भी कार्य़क्रम में शिरकत करेंगी
➡लखनऊ-लखनऊ में अग्निवीरों की भर्ती रैली 10 से.छावनी के एएमसी स्टेडियम में होगी रैली.10 से 19 जनवरी तक रैली का आयोजन.13 जिलों के करीब 10 हजार अभ्यर्थी शामिल होंगे
➡लखनऊ-24 जनवरी को होंगे आवास विकास में चुनाव.नई कार्यकारिणी के लिए आज से मिलेंगे नामांकन पत्र .मिनिस्ट्रियल स्टाफ एसोसिएशन का होगा चुनाव.अध्यक्ष समेत 11 पदों के लिए होगा चुनाव
➡लखनऊ-ठंड व शीतलहर को देखकर फील्ड पर उतरे आला अधिकारी.मंडलायुक्त डॉ रोशन जैकब, डीएम सूर्यपाल गंगवार ने लिया जायजा.साथ ही नगर आयुक्त इंद्रजीत सिंह भी रहे मौजूद.फुटपाथ पर सो रहे लोगों को कंबल वितरण किया.रैन बसेरा में शिफ्ट कराने के निर्देश नगर निगम अधिकारी को दिए
➡हरदोई- छात्र के पास ड्रेस का स्वीटर न होने से टीचर गुस्साया, गुस्साए टीचर ने कक्षा 1 के छात्र को बेरहमी से पीटा, पिटाई से बच्चे के कान से आया खून, चल रहा इलाज, पीड़ित छात्र के पिता ने SHO, SDM से की शिकायत, शाहाबाद के अल्लाहपुर सैदीखेल मोहल्ले का मामला
➡कन्नौज -पॉस्को एक्ट का वांछित पुलिस ने दबोचा.मुखबिर की सूचना पर पुलिस को मिली कामयाबी.पकड़ा गया पिंटू सौरिख थाना क्षेत्र का निवासी.वांछित पर नाबालिग का अपहरण का आरोप
➡कन्नौज -पुलिस टीम पर पथराव करने वाले आरोपी गिरफ्तार.5 आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है.सभी आरोपी कोर्ट में पेश कर भेजे गए जेल,गांव में गोली चलने की सूचना पर पहुंची थी पुलिस,पथराव में दो सिपाहियों हुए थे घायल, अन्य की तलाश जारी,ठठिया थाना क्षेत्र के सिखवापुर गांव का मामला
➡फिरोजाबाद-दबंगों ने बीजेपी पार्षद ऊषा देवी को जमकर पीटा,पिटाई का लाइव वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल ,3 दिन से लगातार गुंडे दे रहे थे धमकी- पार्षद,पुलिस नहीं कर रही थी मामले में सुनवाई,पुलिस की सह पर गुंडों ने दिया घटना क़ो अंजाम,थाना लाइनपार के मोहल्ला आजाद नगर का है मामला
➡बाराबंकी -मेडिकल दुकान पर आए लोगों ने संचालक पर हमला किया,स्टोर संचालक को जबरन पकड़कर ले जाने का प्रयास किया,पूरी घटना का वीडियो सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गया है,पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज के आधार पर केस दर्ज किया ,रामसनेही घाट कोतवाली क्षेत्र के मऊगोरपुर गांव की घटना
➡बुलंदशहर -भाजपा ने खुर्जा में सचिन शर्मा को बनाया नगर अध्यक्ष,सम्मानित लोगो ने मिठाई खिलाकर किया जोरदार स्वागत,सचिन शर्मा बोले पार्टी के शीर्ष नेतृत्व ने मुझे आशीर्वाद दिया ,आपके बीच रहकर काम करने का मौका मिला है
➡कुशीनगर -बहू से नाजायज संबंध का विरोध करने पर सास की हत्या,आरोपी ससुर ने अपनी पत्नी को उतारा मौत के घाट ,घटना में शामिल पुत्र वधु आलाकत्ल के साथ गिरफ्तार ,मृतका पति घुरहू यादव व बहू गुड़िया का करती थी विरोध,हत्या की घटना का पुलिस ने द्वारा किया गया खुलासा,4 जनवरी को शौचालय की टंकी में मिला था गीता देवी का शव ,जटहां बाजार थाना क्षेत्र के अहिरौली टोला सुगौली का मामला
➡हरिद्वार-जिला पुलिस ने की बड़ी कार्रवाई,25 पेटी अवैध शराब बरामद की ,चुनावी माहौल में अवैध शराब पकड़ी गई,शराब की कीमत करीब डेढ़ लाख रुपये है,वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर एक्शन