उत्तर प्रदेशबस्ती

बस्ती जिले के गांधीनगर मे तीन जगह पर हो रहा जुआ का कारोबार।

 

 जिले में ऑनलाइन जुआ माफिया हुए सक्रिय।

बस्ती जिले के गांधीनगर मे तीन जगह पर हो रहा जुआ का कारोबार।

गाँधी नगर त्रिपाठी गली मे साईं मंदिर के पास मे सरहना सब्बू खुद लेता है पर्ची।

गाँधी नगर चौकी के 20 मीटर आगे कलकत्ता चश्मा वाले के बगल बेल्ट की दुकान पर सब्बू का चेला लेता है टिकट का पर्ची।

गाँधी नगर के स्टेट बैंक के बगल गली मे मिक्सर की दुकान के चौतरे पर रमेश उर्फ़ चरकाहे लेता है टिकट का पर्ची।

 luck India नाम की वेबसाइट के जरिए जुआ माफिया ककरा रहे है ऑनलाइन जुआ का कारोबार।

मेन सरगना सब्बू अपने गुर्गो से कर रहा है ऑनलाइन जुआ का कारोबार।

12 रूपये प्रति टिकट है दाम, सही नंबर आने पर मिलता है 12 के बदले 100

जुए के इस करोबार से बर्बाद हो रहे घर।

दो जगहों पर बेल्ट की दुकान और मिक्सर की दुकान पर टिकट लेते जुआ कारोबारी हुआ वीडियो मे कैद।

जुआ कारोबारी का टिकट लेते वीडियो सोशल मीडिया पर हुआ वायरल।

पूरा मामला बस्ती जिले के कोतवाली थाना के गाँधी नगर का।

Vande Bharat Live Tv News
Back to top button
error: Content is protected !!