
जलालपुर (अंबेडकरनगर)। तहसील क्षेत्र के टोंडी नदी पर पुल की रेलिंग नहीं होने के कारण हादसे का अंदेशा रहता है। लगभग एक साल पहले यह पुल क्षतिग्रस्त हो गया था। अधिकारियों को बार-बार अवगत कराने के बावजूद भी अब तक रेलिंग का निर्माण नहीं कराया गया।
इस पुल से प्रतिदिन लगभग एक दर्जन से अधिक गांव की स्कूली बस व राहगीर गुजरते हैं। इस समय बाबा गोविंद साहब का मेला भी चल रहा है। नजदीक होने की वजह से ज्यादातर श्रद्धालु इसी रास्ते का इस्तेमाल कर रहे हैं। यह रास्ता दुल्हूपुर बाजार से होकर करीमनगर खास, कोरझा, पाभीपुर, पिंडोरिया, सीता घाट होते हुए आजमगढ़ जिले को जोड़ता है। भूप नारायण पांडेय, विजय प्रजापति, संगम पांडेय, राम आशीष यादव आदि ने बताया कि संसद और विधायक को इस समस्या के बारे में अवगत कराया गया है। पुल भी अब जर्जर हो गया है। इस पर नए पुल का निर्माण होना चाहिए।