चित्रकूट जिले में पुलिस ने गोकशी करने वाले पांच तस्करों को पुलिस ने दबोचा है लेकिन पुलिस को चकमा देकर एक तस्कर भाग गया। पकड़े गए तस्करों के पास से छह छुरा, दो तमंचे, कारतूस और अन्य सामग्री बरामद की है।
शनिवार को पुलिस कार्यालय में अपर एसपी चक्रपाणि त्रिपाठी ने बताया कि 29 मार्च को मानिकपुर थाना क्षेत्र के कस्बा निवासी शिवनरेश ने दी तहरीर में बताया कि कस्बा निवासी असलम आदि ने उसकी गाय को काट दिया है।
रिपोर्ट दर्ज कर पुलिस टीम जांच कर रही थी।
मुखबिर की सूचना पर थाना प्रभारी रीता सिंह और उनकी टीम ने झरी फाटक के पास से मानिकपुर ग्रामीण निवासी असलम, शिव नगर निवासी हनीफ, बांदा के नरैनी के बरुआ स्वैदा निवासी सादिक खान को गिरफ्तार किया है।
तस्करों के कब्जे से दो तमंचा, चार कारतूस के अलावा दो चापड़, चाकू और लकड़ी का बोटा बरामद किया है।
पुलिस ने पकड़े गए तस्करों की निशानदेही पर शनिवार को सवेरे हनुवा फाटक से अन्य तस्कर परई उग्रसेनपुर थाना पश्चिम सरीरा कौशांबी निवासी मकबूल और सिंहपुर बिसंडा के सुलेमान को दबोचा है।
तलाशी में लोहे के दो चापड़ मिले हैं इसी दौरान अकिल सराय निवासी रमजान मौके से भाग निकला अपर एसपी ने बताया कि आरोपियों के खिलाफ गैंगस्टर की कार्रवाई की जाएगी
2,585 Less than a minute