
💥 *बड़ी खबर*💥
*खनिज के बड़े कारोबारी सतीश सरावगी की बेटे पीयूष सरावगी को कट्टा कारतूस के कटनी पुलिस ने किया गिरफ्तार, सरावगी के लोगों ने किया थाने का घेराव।*
कटनी जिले के बड़े खनिज कारोबारी सतीश सरावगी के पुत्र पीयूष सरावगी से माधव नगर पुलिस ने बरामद किया कट्टा कारतूस, थाना परिसर मे भारी गहमा गहमी। सतीश और पुलिस के बीच हुआ विवाद, पुलिस का कहना है मुखबिर की सूचना पर हुंडई कार में बैठे पीयूष को पुलिस ने पकड़ा, थाने में पुलिस अधीक्षक अभिजीत रंजन, एडिशनल एसपी, सीएसपी सहित आसपास के थानों का बल मौजूद।