
रेलवे ट्रैक से जुड़े अलीगढ़ – मथुरा
अलीगढ़ होटल एंड रेस्टोरेंट एसोसिएशन के चेयरमैन पंकज धीरज ने केंद्र सरकार से आगामी बजट में मांग रखी है कि देश और प्रदेश के पर्यटन परिदृश्य में अलीगढ़ – मथुरा रेलवे स्टेशन को समय रहते जोड़ा जाना जनहित में होगा । इससे मथुरा- वृंदावन को लेकर बनाए गए बृज टूरिज्म सर्किट से अलीगढ़ को जोड़ा जाना भी हितकर होगा । पिछले एक दशक से पर्यटन विकास और हार्डवेयर व्यापार वृद्धि के लिए यह मांग प्रदेश सरकार और अलीगढ़ – मथुरा सांसदों से की जा चुकी है । अलीगढ़ जंक्शन को हाथरस जंक्शन के मॅडू रेलवे लाइन से जोड़े जाने की मांग संगठन के प्रतिनिधियों के साथ सरकार के समक्ष रखी जा चुकी हैं ।