A2Z सभी खबर सभी जिले की
Trending

दशाश्वमेध गंगा आरती में पीटे गये रेहान की ATS कर रही जांच

दशाश्वमेध गंगा आरती में पीटे गये रेहान की ATS कर रही जांच

दशाश्वमेध गंगा आरती में पीटे गये रेहान की ATS कर रही जांच

वाराणसी के दशाश्वमेध घाट पर गंगा आरती के दौरान मुस्लिम युवक शहनवाज उर्फ रेहान द्वारा युवती से छेड़छाड़ के आरोप में पिटाई के बाद मामला अब तूल पकड़ने लगा है। पिटाई के मामले में रेहान के पिता ने तीन नामजद और अज्ञात के खिलाफ थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई हैं। इसी बीच मुस्लिम युवक के गंगा आरती में आने और उसकी संदिग्ध भूमिका को लेकर मामला अब ATS की स्थानाई इकाई के हाथ पहुंच गया। एटीएस अब रेहान से पूछताछ और मोबाइल के डिटेल खंगाल रही है। रेहान रामनगर थाना क्षेत्र के चौरहट, पड़ाव का रहनेवाला है। गौरतलब है कि सोमवार को गंगा आरती समाप्त होते ही जब भीड़ निकल रही थी तभी रेहान का किसी युवती से टच हो गया था। यह देख भीड़ में मौजूद कुछ लोगों छेड़खानी का आरोप लगाते हुए उसकी पिटाई कर दी थी। इससे वह घायल हो गया था। पिटाई के बाद खुद को बचाने के लिए रेहान ने मामले को दूसरा रंग देने की कोशिश की। रेहान ने कहा कि वो मुस्लिम है और गंगा आरती में शामिल होने आया था। इसलिए उसके साथ मारपीट हुई। पहले उसका नाम पूछा गया फिर मारपीट की गई। रेहान के पिता ने भी यही बात कही और दशाश्वमेध थाने में तहरीर दी है। जब रेहान से पुलिस ने कड़ाई से पूछताछ की तो बैड टच की बात सामने आई और मारपीट की वजह भी। रेहान ने बताया कि गलती से उसका हाथ एक लड़की से टच हो गया था। इसको लेकर लोगों ने उसे घाट के पास एक मंदिर ले जाकर पहले गाली गलौज की, फिर बेरहमी से पिटाई कर दी। राजनीतिक दलों की ओर से नाम पूछकर मारने की बातें और प्रतिक्रियाएं आने लगीं। मामला मीडिया में आने के बाद पुलिस अलर्ट मोड पर आई और जांच शुरू कर दी। डीसीपी काशी जोन गौरव बंशवाल ने बताया कि प्रथम दृष्टया मामला बैड टच का ही लग रहा है, लेकिन पुलिस ने जैसे-जैसे पूछताछ की रेहान की भूमिका संदिग्ध दिखनी शुरू हुई। लोगों का कहना था कि रेहान पड़ाव का रहने वाला है और उसको दशाश्वमेध आकर आरती स्थल पर जाने की क्या आवश्यकता थी? डीसीपी ने बताया कि रेहान इससे पहले भी गंगा आरती में आया था। इससे संदेह है कि वह वहां क्या करने आया था। इसकी जांच हो रही है।

Back to top button
error: Content is protected !!