
सिंघाना (झुंझुनूं)
सिंघाना क्षेत्र में दो जवानों की शहादत से छाई शोक की लहर
भैसावता कलां गांव का लाल हुआ शहीद
जवान अजय सिंह नरूका देश के लिए हुए शहीद
जम्मू के डोडा में आतंकियों से मुठभेड़ में हुआ शहीद
वर्ष 2007 से पिलानी में रहता है जवान अजय सिंह नरूका का परिवार
शहीद अजय सिंह के पिता कमल सिंह नरूका भी सेना में दे चुके हैं अपनी सेवाएं
6 वर्ष पहले ही अजय सिंह नरूका ने ज्वाइन की थी आर्मी
10RR में थी शहीद अजय सिंह नरूका की पोस्टिंग,
शहीद की पार्थिक देह कल पहुंचेगी सिंघाना के भैसावता कलां
कल सुबह पैतृक गांव भैसावता कला में होगा राजकीय सम्मान के साथ अंतिम संस्कार

शेखावाटी में देश प्रेम की भावना कूट-कूट कर भरी हुई है। सेना में अग्रिम मोर्चा की बात की जाए तो झुंझुनू के वीर हमेशा आगे ही मिलते हैं तथा देश की शहादत देने में भी पीछे नहीं हटते हैं। शहादत होने की खबर गांव में फैल चुकी है। घर पर महिलाओं व पुरुषों का आना शुरू हो गया है। मानसिंह सहारण ने बताया शहीद अजय सिंह का जन्म 21 अक्टूबर 1997 को हुआ था। भर्ती सितंबर 2018 में हुए थे उनकी शादी 21 नवंबर 2021को हुई। पत्नी शालू कंवर है। शहीद के पिता कमल सिंह भी 24 राजपूत से 2015 में सेवानिवृत हुए थे। माता सुलोचनी देवी ग्रहणी है। बड़ा भाई करणवीर सिंह भटिंडा एम्स में डॉक्टर है। कल आएगा पार्थिव देह घर में छाया मातम
डूमोली कलां का जवान बिजेन्द्र सिंह हुआ शहीद
जम्मू के डोडा में आतंकवादियों से लोहा लेते हुए दी शहादत
शहीद जवान बिजेंद्र सिंह 10आरआर में थे तैनात
भाई दशरथ सिंह भी सेना में है कार्यरत वर्तमान में लखनऊ में तैनात
बिजेंद्र सिंह 2018 में हुए थे सेना में भर्ती
दो बच्चे चार साल के विहान व 1 साल का किहान है
दो शहादत एक साथ होने पर सिंघाना क्षेत्र में छाई शोक की लहर

झुंझुनू के सिंघाना क्षेत्र में डुमोली कलां की खुमा की ढाणी के बिजेंद्र सिंह भी डोडा में आतंकवादियों के साथ मुठभेड़ में शहीद हो गए। शहिद होने की सूचना मिलते ही गांव में शोक की लहर छाई हुई है। शहीद के पिता रामजीलाल किसान है वही भाई दशरथ सिंह भी सेना में कार्यरत है। वर्तमान में लखनऊ में तैनात है बिजेंद्र सिंह 2018 में सेना में भर्ती हुए थे उनकी शादी 2019 में हुई थी उनके दो बच्चे हैं 4 साल के विहान व एक साल का किहान है। झुंझुनू के सिंघाना क्षेत्र में दो जवानों के एक साथ शहीद होने से क्षेत्र में शोक की लहर छाई हुई है l