A2Z सभी खबर सभी जिले कीChhattisgarh Elections 2023Lok Sabha Chunav 2024अन्य खबरेकोरबाछत्तीसगढ़ताज़ा खबरलाइफस्टाइल

हथौड़ा मारकर पति की हत्या करने वाली महिला गिरफ्तार, तालाब किनारे मिला था शव


हथौड़ा मारकर पति की हत्या करने वाली महिला गिरफ्तार, तालाब किनारे मिला था शव
CHHATTISGARH
July 16, 2024

जांजगीर-चांपा जिले में दिव्यांग मनोज नट की उसकी पत्नी अंजू नट ने हत्या कर दी। बताया जा रहा है कि पति रोज शराब पीकर लड़ाई झगड़ा करता था, जिससे परेशान होकर अंजू नट ने हथौड़ा वार कर और चाकू से गला रेत कर हत्या की है। घटना पामगढ़ थाना क्षेत्र की है। दरअसल, मनोज कुमार अपनी पत्नी और बच्चों के साथ तालाब किनारे झुग्गी बनाकर रहता था। मनोज और उसका परिवार भीख मांग कर गुजारा करते थे। शनिवार सुबह उसका शव घर से कुछ दूरी पर मिला। आसपास खून के निशान भी थे। कृषकों के जीवन स्तर में आएगा बदलाव मामले में पुलिस ने बताया कि मृतक मनोज कुमार की पत्नी शक के दायरे में थी, जिसके बाद पुलिस ने महिला से पूछताछ के लिए हिरासत में लिया। महिला बोल-सुन नहीं सकती इसलिए श्रवण बाधित विशेषज्ञ को बुलाया गया था। श्रवण बाधित विशेषज्ञ रामायण कुर्रे ने महिला से साइन लैंग्वेज में पूछताछ की। ​​​​​​​ इस दौरान मृतक की पत्नी ने बताया कि 12 जुलाई की शाम को मनोज नट शराब लेकर आया था। शराब पीने के बाद सो गया था, लेकिन रात में उठने के बाद पत्नी से मारपीट करने लगा। इस दौरान पत्नी उसको बाहर लेकर गई। तालाब के पास धक्का देकर नीचे गिराने के बाद हथौड़े से सिर पर 3 बार हमला किया। इससे वह बेहोश हो गया। महिला घर में दोबारा आई और चाकू लेकर तालाब के पास गई, जहां गले को रेत दिया। इसके बाद पत्नी ने लाश को घसीटकर तालाब किनारे फेंक दिया। घटना में उपयोग किए गए हथियार चाकू और हथौड़ा को बरामद किया गया है। श्रवण बाधित विशेषज्ञ रामायण कुर्रे ने बताया कि महिला ने जुर्म कबूल कर लिया है।


Discover more from Vande Bharat Live Tv News

Subscribe to get the latest posts sent to your email.

Back to top button
error: Content is protected !!