
अकोला जिले मे झमाझम बारिश से पूरा जनजीवन प्रभावित हो गया है। शनिवार सुबह से तथा आज रविवार को भी बारिश जारी है।प्राप्त जानकारी के अनुसार शनिवार को साढ़े दस बजे तक 0•7मिलीमीटर बारिश दर्ज किया गया। अकोला मे हर दिन हल्की बारिश हो रही है। जहां एक ओर बारिश से किसानो के फसलो को राहत है तो वही लगातार बारिश से कीट पतंगो की भी शंका भी है। फसलो को धूप की रोशनी नही मिलने पर नुकसान का भी खतरा रहता है।