
1 ईंट 1 रुपए के पीडब्ल्यूएस शिक्षालय को कृष्ण कुमार तिवारी, नरेंद्र सिंह राठौड़ और आशा कंवर जोधा ने जन-जन की आवाज़ बनाया
— संगठन के प्रचार- प्रसार हेतु 3 विशिष्ट समाजसेवियों को सम्मान।
परमशक्ति धाम, अयोध्या। 1 ईंट 1 रुपए के जन सहयोग से निर्माणाधीन पीडब्ल्यूएस शिक्षालय का सोशल मीडिया के विभिन्न प्लेटफार्म पर सर्वाधिक प्रचार – प्रसार करते हुए लखीमपुर खीरी से कृष्ण कुमार तिवारी और जोधपुर से नरेंद्र सिंह राठौड़ और आशा कंवर जोधा ने इस जन – जन की आवाज बनाया है जिसके लिए इन 3 विशिष्ट समाजसेवियों को संगठन द्वारा सम्मानित किया जाएगा।
उपरोक्त के संदर्भ में मीडिया से बात करते हुए पीडब्ल्यूएस प्रमुख व राष्ट्रीय मानवाधिकार एवं भ्रष्टाचार नियंत्रण ब्यूरो के राष्ट्रीय अध्यक्ष आर के पाण्डेय एडवोकेट ने बताया कि संगठन के विस्तार और पीडब्ल्यूएस शिक्षालय के निर्माण में इससे जुड़े सभी साथियों का सराहनीय योगदान है परंतु विशेष रूप से सोशल मीडिया के सभी प्लेटफार्म पर विस्तृत प्रचार- प्रसार के साथ पीडब्ल्यूएस शिक्षालय को जन- जन की आवाज बनाने में लखीमपुर खीरी के कृष्ण कुमार तिवारी तथा जोधपुर के नरेन्द्र सिंह राठौड़ और आशा कंवर जोधा का विशेष स्थान है।
बता दें कि वर्तमान में लखीमपुर निवासी तथा राष्ट्रीय मानवाधिकार संगठन में उत्तर प्रदेश के प्रदेश सचिव एवं पीडब्ल्यूएस शिक्षालय निर्माण संबंधी राष्ट्रीय टीम के स्थाई कैडर प्राप्त सदस्य कृष्ण कुमार तिवारी तथा पीडब्ल्यूएस शिक्षालय राष्ट्रीय टीम की सदस्या श्रीमती आशा कंवर जोधा (जोधपुर) एवं पीडब्ल्यूएस शिक्षालय के सभी कार्यक्रमों में शत प्रतिशत उपस्थिति का रिकॉर्ड बनाने वाले सिंह राठौड़ (जोधपुर) संगठन व शिक्षालय के प्रचार – प्रसार में अभी तक सर्वोच्च स्थान पर है। इसीलिए इन 3 विशिष्ट समाजसेवियों को बहुत जल्द सम्मानित करने की कार्य योजना संगठन द्वारा बनाया गया है।