
तामेश्वर साहू, प्रशासनिक प्रमुख,
बलौदा बाज़ार गाँव में मुनादी करने के निर्देश दिए
कलेक्टर दीपक सोनी – महानदी तटीय गावों में विशेष सतर्कता के साथ गांव में मुनादी करने के निर्देश दिए. नगर सैनिक, एसडीआरएएफ और स्वास्थ्य विभाग की टीम को भी पूरी तैयारी के साथ रहने के निर्देश दिए.जलस्तर में काफी वृद्धि हुई
गौरतलब है कि महानदी में गंगरेल बांध से पानी छोड़ने की स्थिती में जलस्तर में काफी वृद्धि होती है, जिससे तटीय इलाके के निचले गांवों की प्रभावित होने की संभावना बनी होती है. खासकर बलौदा बाजार जिले के पलारी और कसडोल विकासखंड के अधिकांश गांव नदी तट से लगे हुए हैं