A2Z सभी खबर सभी जिले कीअन्य खबरेताज़ा खबरदेशराजस्थानसिकर

स्वच्छता ही सेवा कार्यक्रम के तहत स्वच्छता रैली का किया गया आयोजन

सीकर. स्वच्छता ही सेवा अभियान के तहत नगर परिषद सीकर द्वारा एस.के. स्कूल के अध्यापकों व छात्र छात्राओं के साथ एस. के. स्कूल से बजरंग कांटा होते हुए कल्याण सर्किल तक स्वच्छता रैली निकाली गई। रैली में छात्र-छात्राओं ने “हम सब ने ये ठाना है सीकर को स्वच्छ व सुन्दर बनाना है”, “प्लास्टिक कचरे को मिटाना है सीकर को स्वच्छ बनाना है”, “जागो सीकर जगमग सीकर “, “दूषित जल को हटाना है, डेगूं से सब को बचाना है “, “स्वच्छता है बड़ा अभियान आप भी दे अपना योगदान”, “क्लीन सीकर ग्रीन सीकर” आदि नारों के जयकारों के साथ रैली के माध्यम से शहरवासियों को स्वभाव स्वच्छता संस्कार की थीम के तहत स्वच्छता का संदेश दिया। इस दौरान नगर परिषद आयुक्त शशिकांत शर्मा, एसके स्कूल की प्रधानाचार्या द्रौपदी मोहरी, परिषद के सहायक अभियंता नागरमल, सहायक अभियंता विकास मिश्रा, कनिष्ठ अभियंता सुरेन्द्र गोदारा, अभियंता साहिल अली गौड़, सुरेश मिठारवाल, हिमांशु शर्मा, ओमप्रकाश, नगर परिषद के अधिकारी, कर्मचारी आदि उपस्थित रहे।

HARAT KUMAR

Harat Kumar Editor, Vande Bharat Bharat Live TV News
Check Also
Close
Back to top button
error: Content is protected !!