
बिल्सी थाना क्षेत्र में बिसौली कासगंज हाईवे मार्ग पर बिल्सी गल्ला मंडी के निकट बिरयानी दुकानदार उस्मान ने अपने उधारी पैसे मांगने पर उधारी पैसा ना देकर दुकानदार के साथ चार लोगों ने मारपीट शुरू कर दी। मारपीट में घायल हुए लोगों को उपचार के लिए मौके पर पहुंची पुलिस ने अस्पताल भेजा।तभी पुलिस ने दो युवकों को पूछताछ करने के लिए हिरासत में ले लिया।बिरयानी दुकानदार का आरोप है कि मारपीट के दौरान इन लोगों मेरी गुल्लक में रखे रकम का भी सफाया कर दिया। ये पूरा मामले बिल्सी नगर के गल्ला मंडी गेट का बताया जा रहा है। दुकानदार उस्मान बिल्सी मोहल्ला नंबर 5 का रहने वाला है
पुलिस ने गहनता से जांच शुरू कर दी है।
जिला संवाददाता विवेक चौहान