
बदायूं बिल्सी :
जिला सम्भल से बदायूं जिला के बिल्सी थाना क्षेत्र के गांव सिरतोल में राजू के घर कल रात एक बारात आ रही थी ।
जिसमें बहुत ही दर्द नाक घटना हो गई ।
जानकारी के मुताबिक बताया जा रहा है कि सम्भल से दूल्हे की गाड़ी चल कर जुनावई एक कॉलेज के दिवाल से जा टकराई । जिसमें मौके पर ही दूल्हे समेत 5 लोगों के मौत हो गई।और बचे लोगों को जूनावई
सी एच सी पर भर्ती कराया तभी उपचार के दौरान 3 लोगों की मौत हो गई ।
दूल्हे के गाड़ी से एक्सीडेंट होने की घटना को सुनकर गांव सिरतोल में दुल्हन के घर कोहराम मच गया। और पूरे गांव में महाताम छा गया।
खुशी का माहौल ग़म में बदल गया।
बताया जा रहा है कि दुल्हन का रो रो कर बुरा हाल है
दुल्हन बेसुध दिख रही है। सिरतोल में लड़की बालों 500 से अधिक लोगों का खाने का इंतजाम बहुत अच्छे ढंग से किया ।परंतु सब खाना फेकना पड़ा ।
ये घटना बहुत ही दर्दनाक और दिल दहलाने वाली है।
जिला संवाददाता विवेक चौहान