
आज दिनांक 24.9.2024 को वरिष्ठ अधिवक्ता गोविन्द कोटिया एवं उनके साथियों सहित व समाज के सभ्रांत गणमान्य सज्जन नागरिकों द्वारा माननीय पार्षद वार्ड 46 अशोक नगर, आगरा एवं चेयरमैन स्वास्थ्य विभाग नगर निगम आगरा श्री बर्दीप्रसाद माहौर जी स्वागत किया गया एवं मिष्ठान वितरण किया गया। इस अवसर पर माननीय चैयरमेन द्रारा सदस्यता अभियान भाजपा के तहत काफी लोगों को सदस्यता ग्रहण करायी गयी। इस अवसर पर श्री रवि माहौर नेताजी, साथियों सहित उपस्थित रहे।