
सागर। वंदे भारत लाइव टीवी न्यूज संवाददाता सुशील द्विवेदी । ग्राम बलेह में विकासखंड स्तरीय जन समस्या निवारण शिविर आयोजित किया गया । शिविर में अनुविभागीय अधिकारी गोविंद दुबे,गढ़ाकोटा तहसीलदार ऋषि गौतम की मौजूदगी में शिविर आयोजित किया गया। जिसमें कई लोगों की समस्याओं का मौके पर निराकरण भी किया गया। गांव की एक बस्ती में नल जल योजना की पाइपलाइन डालने हेतु संबंधित विभाग को निर्देशित किया गया। तीन हितग्राहियों को प्रधानमंत्री किसान योजना के पैसे मिलना आरंभ किए गए । किसान प्रमोद पिता कमल चंद्र जैन का नामांतरण किया गया, 52 आयुष्मान कार्ड भी बनाए गए। शिविर मे विभिन्न विभागों के अधिकारी कर्मचारी एवं ग्रामीण मौजूद थे।