
वंदे भारत लाइव TV न्यूज, श्योपुर। विधानसभा उप निर्वाचन विजयपुर को दृष्टिगत रखते हुए स्वीप नोडल एवं सीईओ जिला पंचायत अतेन्द्र सिंह गुर्जर की अध्यक्षता में स्वीप पार्टनर्स की बैठक आयोजित की गई। स्वीप प्रभारी जिला पंचायत राजकुमार पाराशर ने बताया कि बैठक में नैतिक मतदान एवं मतदाता जागरूकता के कार्यक्रम आयोजित किये जाने के संबंध में विचार विमर्श किया गया। जिसमें विजयपुर विधानसभा में स्वीप गतिविधि के कार्यक्रम आयोजन के माध्यम से मतदाता जागरूकता तथा मतदान प्रतिशत बढाये जाने पर चर्चा कर विभिन्न गतिविधियों के आयोजन के निर्देश श्री गुर्जर द्वारा दिये गये।
इस बैंठक में डीपीओ महिला बाल विकास ओपी पाण्डेय, डीपीएम एनआरएलएम सोहनकृष्ण मुद्गल, सीएमएचओ डॉ जेएस राजपूत, प्रोफेसर डॉ ओपी शर्मा, हरिओम भवरिया, राजवीर सिंह कुशवाह उपस्थित रहे, इसके अलावा विजयपुर एवं कराहल के सीईओ जनपद ऑफीसर गुर्जर, अशोक शर्मा आदि गूगल मीट के माध्यम से बैठक
वन्दे भारत लाइव टीवी न्यूज के लिए
जिला श्योपुर
आशु सिंह बिसारिया की रिपोर्ट
- मो.9039183573