
वंदे भारत लाइव टीवी न्यूज़🌐
मंडला MP हेमंत नायक✍️
* **भक्त प्रह्लाद का जीवन: भक्ति का अद्भुत उदाहरण**
* **पिपरिया में गूंजा भक्त प्रह्लाद का नाम**
* **प्रह्लाद चरित्र से प्रेरित हो उठे श्रद्धालु**
निवास मंडला न्यूज़:–पिपरिया ग्राम में चल रहे श्रीमद् भागवत सप्ताह ज्ञान यज्ञ के तीसरे दिवस पर भक्त प्रह्लाद के जीवन चरित्र का वर्णन किया गया। कथा व्यास पंडित अनुज कृष्णम जी महाराज ने प्रह्लाद के आदर्श और भक्ति से परिपूर्ण जीवन का बखान करते हुए बताया कि प्रह्लाद भगवान के प्रति अखंड भक्ति का प्रतीक हैं। उन्होंने यह संदेश दिया कि भक्ति और ईश्वर के प्रति समर्पण से जीवन की हर कठिनाई का समाधान संभव है।
महाराज जी ने प्रह्लाद की कहानी से प्रेरणा लेते हुए कहा कि हमें अपने जीवन में कभी हार नहीं माननी चाहिए और अपने लक्ष्यों को पाने के लिए निरंतर प्रयासरत रहना चाहिए। इस अवसर पर प्रह्लाद, भगवान नरसिंह, और हिरण्यकश्यप वध की झांकी भी प्रस्तुत की गई, जिसे श्रद्धालुओं ने सराहा।
**आगामी कार्यक्रम:**
रविवार को सुबह 8 बजे पंडाल में पार्थिव शिवलिंग का निर्माण और पूजन किया जाएगा। इसके अलावा, श्रीकृष्ण जन्म उत्सव भी धूमधाम से मनाया जाएगा। महाराज जी और शास्त्री जी ने सभी श्रद्धालुओं से कार्यक्रम में भाग लेने की अपील की है।