A2Z सभी खबर सभी जिले कीUncategorizedअन्य खबरे

मुरादाबाद में थाने से चंदम की दूरी पर कत्लः7 दिन से गायब था ट्रांसपोर्टर का बेटा;सोर्सिंग हब के पास 2 टुकड़ों में मिली लाश

मुरादाबाद में एक ट्रांसपोर्टर के बेटे की बेरहमी से हत्याकर दी गई। कातिल ने वारदात को पुलिस थाने से चंदकदमों के पफासले पर अंजाम दिया। घटना के बाद लाशको 2 टुकड़ों में करके झांड़ियों में फेंक दिया।घटना शहर से सटे पाकबड़ा थाना क्षेत्र में हुई है। यहां 5सितारा होटल हॉलीडी रीजेंसी से सटे एमडीए के सोर्सिंगहब के पास झाड़ियों में एक युवक की लाश 2 टुकड़ों मेंपड़ी मिली है। शव को कुत्ते नोंच रहे थे। इस लाश कीशिनाख्त 3 दिसंबर से लापता शहर के ट्रांसपोर्टर गोपालयादव के बेटे बेबी यादव के रूप में हुई है। घटना के बादपुलिस छानबीन में जुटी है।तस्वीर मृतक बेबी यादव की है।

कटघर थाना क्षेत्र में मोहल्ला सिमन हजारी निवासीगोपाल यादव का का ट्रांसपोर्ट का काम है। उनके घर मेंदूध डेयरी का भी काम है। गोपाल यादव का दूसरे नंबरका बेटा बेबी यादव दूध डेयरी का काम देखता था। वह3 दिसम्बर की सुबह घर से निकला था। तभी से लापताथा। परिवार के लोग उसे तभी से खोज रहे थे। पुलिस मेंगुमशुदगी भी दर्ज कराई गई थी।

इस बीच मोहल्ले का युवक राकेश राणा लोगों से कहतेसुना गया कि सोसिंग हब की झाड़ियं में एक युवककी लाश पड़ी है। इसका पता चलने पर बेबी यादव केपरिजनों ने राकेश राणा को पकड़ा और अपने साथसोर्सिंग हब ले आए। यहां अदर जाकर देखा तो बेबीयादव की लाश 2 टूकड़ो में पड़ी थी। उसका गला काटागया था। इसके अलावा पेट से उसका शरीर 2 हिस्सों मेंबंटा था। पुलिस ने शव को पंचनामा भरकर पोस्टमार्टमके लिए भिजवाया है। उधर, सूचना देने वाला रा्केशराणा मौका मिलते ही घटनस्थल से खिसक गया। पुलिसउसकी भी तलाश में जुटी है। मौ दीन पत्रकार रिपोर्टर भोजपुर जिला मुरादाबाद

Vande Bharat Live Tv News
Back to top button
error: Content is protected !!