संवाददाता अखिलेश विश्वकर्मा गढ़वा रमना से – झामुमो प्रखंड इकाई रमना द्वारा आयोजित आभार यात्रा में विधायक अनंत प्रताप देव ने सभा को संबोधित करते हुए कहा कि भवनाथपुर विधानसभा के विकास की योजना अब जनता के बीच से बनेगी, न कि कार्यालयों में। उन्होंने कहा, “भवनाथपुर की हर जनता खुद में विधायक है, और उनकी उम्मीदों पर खरा उतरना हमारी जिम्मेदारी है ।
विकास के वादे और निरंकुशता का अंत
रमना के सर्वेश्वरी चौक के समीप आयोजित सभा में विधायक ने कहा कि जनता ने लोकतंत्र के “अहंकारी रावण” को पराजित कर यह संदेश दिया है कि नफरत की राजनीति यहां नहीं चलेगी। 15 वर्षों से भवनाथपुर का विकास कुछ गिने-चुने लोगों की मुट्ठी में कैद था। उन्होंने वादा किया कि हर गांव और चौपाल में विकास की नई शुरुआत होगी।
झामुमो नेता ताहीर अंसारी ने कहा, “जनता ने बदलाव के लिए मतदान किया है और अब संविधान और लोकतंत्र में आस्था रखने वालों का कर्तव्य है कि वे इस विश्वास को बनाए रखें।”
सभा को अन्य नेताओं, जैसे लल्लू राम, तुलसी सिंह खरवार, नागेंद्र कुमार सिंह, विशेष्वर मेहता, और अनुज कुमार ने भी संबोधित किया।
श्रद्धांजलि और धार्मिक आस्था
इससे पहले, विधायक अनंत प्रताप देव और झामुमो के वरिष्ठ नेताओं ने बहीयार में स्वर्गीय रामविलास पासवान और रमना के भगत सिंह चौक पर भगत सिंह की प्रतिमा पर माल्यार्पण किया। उन्होंने बाजार स्थित दुर्गा मंदिर और श्री सीताराम मानस मंदिर में पूजा-अर्चना भी की।
धान क्रय केंद्र का उद्घाटन
रमना में सरकारी धान अधिप्राप्ति केंद्र का उद्घाटन विधायक ने फीता काटकर किया। उन्होंने किसानों से आग्रह किया कि वे अपना धान सरकारी केंद्र पर ही बेचें, जहां सरकार द्वारा निर्धारित रेट और बोनस की सुविधा उपलब्ध होगी। मौके पर उन्होंने सीओ विकास तिवारी को निर्देश दिया कि किसानों को किसी भी प्रकार की परेशानी न हो, इसका विशेष ध्यान रखा जाए।
स्वास्थ्य सेवाओं का जायजा
विधायक ने रमना स्थित सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र का निरीक्षण किया और अस्पताल प्रबंधन से दवाइयों और मरीजों को मिलने वाली सुविधाओं की जानकारी ली। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन और स्वास्थ्य मंत्री इरफान अंसारी से मुलाकात कर रमना अस्पताल की सुविधाएं बढ़ाने पर चर्चा की जाएगी।
सामाजिक भागीदारी और विकास की दिशा
कार्यक्रम में मुखिया दुलारी देवी, मुन्ना पासवान, सुभान अंसारी, नरेश प्रसाद, रामचंद्र राम, संतोष कुमार यादव, गुड्डू सिंह, संदीप कुमार, और राजीव कुमार राहुल समेत बड़ी संख्या में लोग उपस्थित रहे।
विधायक अनंत प्रताप देव का यह दौरा न केवल जनता को भरोसा दिलाने का प्रयास था, बल्कि विकास, किसान कल्याण, और स्वास्थ्य सेवाओं को लेकर उनकी प्राथमिकताओं को भी स्पष्ट करता है।