- स्याना )*स्याना विधुत वितरण खंड के अधिसासी अभ्यंता को आउटसोर्स कम्पनी के द्वारा विधुत क्रमचारियों को टाइम से वेतन ना मिलने के कारण सौपा ज्ञापन*
स्याना विधुत वितरण खंड के अधिसासी अभ्यंता को आउटसोर्स कम्पनी के द्वारा विधुत क्रमचारियों को टाइम से वेतन ना मिलने के कारण ज्ञापन सौपा गया विद्युत् क्रमचारियों ने कहा की वेतन हरमाह की 1 तारीख को देने का निर्देश किया गया है जाबिकी 17-12-24 तक वेतन नहीं मिला है इससे उनकी आर्थिक इस्थिति पर बहुत प्रभाव पड़ा है स्कूल मे पड़ने वाले उनके बच्चों की फीस भी समय पर नहीं जारही है.कर्मचारियों ने बताया की कम्पनी के अधिकारियो से संपर्क किया गया तो उन्होंने यह कहकर अपना पल्ला झाड लिए की हमारी कंपनी पी आर सलूशन ने अपना काम छोड़ दिया है उन्होंने कहा की हम आपका वेतन नहीं दे सकते जिससे विद्युत् कर्मचारियों मे रोष व्याप्त है कंपनी ने इन उपकेंद्रों के लिए संविदा पर कर्मचारियों की तैनाती की थी. इन कर्मचारियों के वेतन का भुगतान कंपनी ही करती है. विद्युत् सविदा कर्मचारी संघ ने कहा की अगर हमारा वेतन शीघ्र ही नहीं मिलता है तो विद्युत् कर्मचारी जल्द ही एक बड़े इसतर पर धरना प्रदर्सन करेंगे.और कार्य का बहिस्कार करेंगे