नागपुर-: नागपुर महामेट्रो रेल के अंतर्गत इंदोरा चौक मेट्रो स्टेशन का उद्घाटन आज 20 दिसंबर 2024 शुक्रवार को शाम को 06 बजे होने वाला है। नागपुर वासियों के लिए महामेट्रो की ओर से यह नववर्ष की अनुपम भेंट होगी। इसके शुरूआत के साथ ही नागपुर महामेट्रो का यह 38वां स्टेशन होगा। इंदोरा चौक मेट्रो स्टेशन से यात्रियों के सेवा के लिए रेलवे सुरक्षा आयुक्त ने इसके लिए प्रमाण पत्र महामेट्रो को दे दिया है। नागपुर के ऑटोमोटिव चौक मेट्रो स्टेशन से इंदोरा मेट्रो स्टेशन तीसरे नंबर का मेट्रो स्टेशन है। ऑरेंज लाइन खापरी मेट्रो स्टेशन से ऑटोमोटिव चौक एवं एक्वा लाइन लोकमान्य नगर मेट्रो स्टेशन से प्रजापति नगर मेट्रो स्टेशन के लिए सुबह 06 बजे से लेकर रात के 10:00बजे तक प्रत्येक दस मिनट पर यात्रियों की सुविधा के लिए यह मेट्रो सेवा शुरू है। कुल 38 मेट्रो स्टेशन मे से ऑरेंज लाइन पर 18 मेट्रो स्टेशन और एक्वा लाइन मे 20 मेट्रो स्टेशन हैं। इंदोरा चौक मेट्रो स्टेशन से उतरकर मेट्रो के यात्री यहां से आराम से पांचपावली, कमाल चौक, जरीपटका, ऑईनॉकस, मेकोसाबाग, जा सकते है। इंदोरा चौक का यह मेट्रो स्टेशन 10,233 वर्ग फुट मे बना हुआ है। भूमि अधिग्रहण के कारण इंदोरा चौक मेट्रो स्टेशन का निर्माण कार्य तीन साल से अधूरा था। अब इसका कार्य पूर्ण हो जाने से क्षेत्र वासियों को इसका लाभ मिलने जा रहा है।
2,501 Less than a minute