

जयपुर राजस्थान।
जयपुर में शुक्रवार सुबह अजमेर हाईवे पर दिल्ली पब्लिक स्कूल के सामने एलपीजी गैस से भरे टैंकर में धमाका हो गया। हादसे में लगभग सात लोग जिंदा जल गए और लगभग 35 लोग झुलस गए। टैंकर को एक ट्रक ने टक्कर मारी थी। टैंकर से बाहर निकालने के बाद 200 मीटर दूर तक गैस फैल गई और अचानक आग पकड़ ली। इसके साथ ही पूरा इलाका आज का गोला बन गया।
जानकारी के अनुसार सुबह ट्रक अजमेर से जयपुर की ओर आ रहा था। सुबह करीब 5:44 पर दिल्ली पब्लिक स्कूल के सामने से वह वापस अजमेर की ओर यू टर्न ले रहा था। इसी दौरान जयपुर से आ रहा ट्रक टैंकर से भीड़ गया हादसे में 40 से ज्यादा गाड़ियां आग की चपेट में आ गई। कई गाड़ियां ऐसी थी जिसमें से लोग को बाहर निकलने का मौका ही नहीं मिला। धमाके और आग के कारण हाइवे बंद किया गया है।हादसे की जगह गैस फैलने से रेस्क्यू ऑपरेशन में काफी परेशानी आई।
ब्लास्ट की सूचना मिलते ही 30 से ज्यादा एंबुलेंस और फायर ब्रिगेड की गाड़ियां मौके पर पहुंची। सभी घायलों को सवाई मानसिंह अस्पताल में एडमिट कराया गया है। प्रशासन के सभी विभागों ने मुस्तादी से मौके पर पहुंचकर यथा स्थिति को संभालने की कोशिश की है। मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा उपमुख्यमंत्री प्रेमचंद बैरवा सहित कई मंत्रियों ने घटनास्थल पर पहुंच कर हादसे की जानकारी ली।
केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह जी ने मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा जी से फोन कर हादसे की जानकारी ली और उचित दिशा निर्देश दिए।
कई राजनीतिक दलों के नेताओं ने