आगरा के थाना शाहगंज क्षेत्रमें पत्नी के घर छोड़कर जाने और कोर्ट में तलाक की अर्जी डालने से परेशान पार्किंग ठेकेदार ने सिर में गोली मारकर खुदकुशी कर ली। पड़ोसियों ने पुलिस को सूचना दी। घर से तमंचा बरामद किया गया। ठेकेदार बेटी के साथ अकेले रहते थे। सुसाइड नोट में उन्होंने माैत के लिए पत्नी को जिम्मेदार ठहराया है।
वायु विहार स्थित सरकारी आवास में रहने वाले रवि धाकड़ की शादी 10 साल पहले नगला पदी की रितु के साथ हुई थी। परिजन ने पुलिस को बताया कि रवि पार्किंग का ठेका लेते थे। पत्नी रितु प्राइवेट नौकरी करती थीं। उनकी आठ साल और तीन साल की दो बेटियां हैं।
करीब 10 महीने पहले रवि का काम छूट गया। पति-पत्नी में झगड़ा होने लगा। चार महीने पहले पत्नी मायके चली गई। बाद में समझौता होने पर रितु घर आ गई। एक दिसंबर को फिर से दोनों में झगड़ा हुआ। पत्नी छोटी बेटी को लेकर चली गई। तब से लौटी नहीं। दो दिन पहले कोर्ट में रवि से तलाक की अर्जी डाल दी।
परिजनों ने बताया कि जानकारी होने पर रवि ने फोन किया लेकिन पत्नी ने बात नहीं की। बुधवार शाम करीब चार बजे बड़ी बेटी घर के बाहर खेल रही थी। तभी घर के अंदर गोली चलाने की आवाज आई। वह दौड़कर अंदर गई तो देखा पिता खून से लथपथ पड़े थे। पास में ही तमंचा था। उसकी चीख सुनकर पड़ोसी आए और पुलिस को सूचना दी।
लिखा- समझाया मगर तुम नहीं मानी
एसीपी लोहामंडी मयंक तिवारी ने बताया कि अभी तक किसी ने तहरीर नहीं दी है। तमंचा कहां से आया, इसकी जांच की जा रही है। एक सुसाइड नोट मिला है, जिसमें रवि ने अपनी माैत के लिए पत्नी को जिम्मेदार ठहराया है। लिखा है कि मैं परेशान हो गया हूं। तुम्हें कई बार समझाया। मगर, तुम नहीं मानी। मैं तुम्हारी हरकतों से तंग का चुका हूं।