आगर-मालवा, 20 दिसम्बर/मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव आज मुख्यमंत्री जनकल्याण पर्व अन्तर्गत आगर-मालवा जिले की तहसील सुसनेर में 880 मेगावाट आगर-नीमच सौर परियोजनाओं का लोकार्पण कार्यक्रम में सम्मिलित होने पहुंचे, मुख्यमंत्री डॉ. यादव का हेलीपैड सुसनेर पर जनप्रतिनिधियांं एवं प्रशासनिक अधिकारियों द्वारा पुष्प गुच्छ भेंट कर आत्मीय स्वागत् किया गया।
इस अवसर पर जनप्रतिनिधि विधायक श्री मधुगहलोत, पूर्व विधायक श्री राणा विक्रम सिंह, जिला अध्यक्ष श्री चिन्तामण राठौर, जिला पंचायत अध्यक्ष प्रतिनिधि श्री भैरूसिंह चौहान,सांसद प्रतिनिधि श्री दिनेश परमार तथा प्रशासनिक अधिकारी अपर मुख्य सचिव ऊर्जा विभाग, श्री मनु श्रीवास्तव, कमिश्नर राजस्व उज्जैन श्री संजय गुप्ता, आईजी श्री उमेश जोगा, कलेक्टर श्री राघवेन्द्र सिंह, एस पी श्री विनोद कुमार सिंह सहित अन्य जनप्रतिनिधि एवं अधिकारी उपस्थित थे।