A2Z सभी खबर सभी जिले कीअन्य खबरेताज़ा खबर

घरेलू कलह से तंग आकर युवक ने उठाया आत्मघाती कदम

पत्नी से मारपीट व ताने से परेशान था युवक

खरगूपुर(गोंडा)
पति पत्नी के बीच हुई मारपीट के बाद आहत होकर युवक ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली।पुलिस ने शव पोस्टमार्टम के लिए भेजा है।थाना खरगूपुर के ग्राम जमुनहीं हरदोपट्टी के महेश वर्मा(30) पुत्र साहू प्रसाद ने घर के पीछे आम के बाग में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली।सुबह शौच के लिए बाग में गये ग्रामीणों ने आम के पेड़ से युवक का शव गमछा व साड़ी के सहारे लटकता देखा।बताया जाता है कि युवक शराबी प्रवृत्ति का था।मृत युवक ने रात एक बजे पत्नी ललिता से मारपीट की थी।मारपीट होने पर घर पर पीआरवी की टीम आई।पीआरवी ने दोनों को समझाकर मामला शांत कराया और रात में ही पत्नी ललिता व दो बच्चों को उसके मायके थाना खरगूपुर शिवसहायपुरवा तेंदुआ चौखड़िया भेज दिया था।इसके बाद देर रात युवक ने घर के दक्षिण ओर जाकर फांसी लगा कर आत्महत्या कर ली।प्रभारी निरीक्षक कमलाकांत त्रिपाठी ने बताया कि जानकारी मिली है मौके पर पुलिस बल भेज कर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है।

Back to top button
error: Content is protected !!