A2Z सभी खबर सभी जिले की

मऊ में कल से लग रहा है रोजगार मेला, ये कैंडिडेट करें अप्लाई, मिलेगी बढ़िया सैलरी और सुविधाओं वाली नौकरी

Mau Jobs: पूरी करते हैं ये योग्यता तो मऊ में लगने वाले रोजगार मेले का बनें हिस्सा. कल से से लेकर 13 जनवरी तक अलग-अलग जगहों पर रोजगार मेला लगेगा.

मऊ: मऊ के बेरोजगार युवाओं के लिए नौकरी पाने का बढ़िया मौका है. मुख्य विकास अधिकारी प्रशांत नागर ने बताया कि जनपद के सभी विकास खण्ड मुख्यालयो में एसआईएस इंडिया लि0 के तत्वाधान में बेरोजगारों को रोजगार उपलब्ध कराने के लिए तिथिवार शिविर का आयोजन किया जाएगा. अगर दिन और तारीखों की बात की जाए तो ये इस प्रकार है. विकास खंड परदहां में 21 एवं 23 दिसंबर को, विकास खण्ड रतनपुरा में 24 एवं 25 दिसंबर को, विकास खण्ड कोपागंज में 26 एवं 27 दिसंबर को रोजगार मेला लगेगा.नये साल में नई नौकरी
इसके साथ ही 02 एवं 03 जनवरी को विकास खण्ड घोसी में, 04 एवं 05 जनवरी को विकास खण्ड रानीपुर में, 06 एवं 07 जनवरी को विकास खण्ड बड़राव में, 08 एवं 09 जनवरी को विकास खण्ड मोहम्मदाबाद गोहना में, 10 एवं 11 जनवरी को विकास खण्ड फतेहपुर मंडाव में, 12 एवं 13 जनवरी 2025 को विकास खण्ड दोहरीघाट में शिविर का आयोजन किया जाएगा.

ये कंपनी देगी नौकरी
डिप्टी कमांडेंट रजनीश राय ने बताया कि एसआईएस इंडिया लि0 भारत की बहुराष्ट्रीय कम्पनी है, जो सुरक्षा देने करने का काम पूरे भारत व विदेशो में कर रही है. इस शिविर में सुरक्षा सैनिक, सुपरवाइजर की नियुक्ति की जाएगी. इसके अलावा उन्होंने बताया कि जौनपुर ट्रेनिंग सेंटर में सुरक्षा सैनिक एवं सुपरवाइजर और ऑफिसर पद के लिए कैंडिडेट्स के पास क्या शारीरिक और शैक्षिक योग्यता होनी चाहिए.
फिजिकल स्टैंडर्ड क्या हैं
शारीरिक माप दण्ड में लम्बाई 168 सेंमी, सीना 80-85 सेंमी तथा उम्र 19 से 40 के बीच, वजन 56 से कम 90 से ज्यादा नहीं तथा योग्यता हाईस्कूल पास होना चाहिए. वहीं सुपरवाइजर पद के लिए कैंडिडेट को इंटर पास होना चाहिए और लंबाई 170 सेमी उम्र 19 से 40 वर्ष तय की गई है. ऐसे इच्छुक बेरोजगार युवकों को ऊपर दी गई तारीखों पर अपनी सुविधानुसार संबंधित विकास खण्डों में निर्धारित शिविर में साक्षात्कार के लिए भाग लेना है.

देना होगा इतना शुल्क
अभ्यर्थियो का पंजीकरण करने के लिए 350 रू0 ऑनलाइन जमा करना होगा. पंजीकृत चयनित अभ्यर्थियों को प्रशिक्षण अथवा ट्रेनिंग के लिए जौनपुर भेजा जायेगा. यहां प्रत्येक चयनित एवं इच्छुक उम्मीदवारों को प्रशिक्षण के एक माह के बाद सरकारी एवं गैर सरकारी जगहों के तैनाती स्थलों पर सुरक्षा के काम में लगाया जाएगा यानी स्थाई तैनाती दी जाएगी. जैसे बनारस में प्रसिद्ध होटलों, मंदिरों, रेलवे मेट्रो, हॉस्पिटलों में तैनात किया जाएगा. यहां नौकरी के दौरान पीएफ, ईएसआई, ग्रेच्युटी, इंश्योरेंस, पेंशन सहित अन्य सुविधाएं मिलेंगी

Vande Bharat Live Tv News
Show More

Jitendra Singh Kushwaha

Bande Bharat Live News TV Ghazipur
Back to top button
error: Content is protected !!