रांची,आज छात्र क्लब ग्रुप की बैठक गुप्ता भवन के निकट क्लब के राष्ट्रीय अध्यक्ष शिव किशोर शर्मा के अध्यक्षता में संपन्न हुई।इस बैठक में क्लब की सभी यूनिट चिकित्सक मंच, पर्यावरण मंच,बुद्धिजीवी मंच, प्रौद्योगिकी मंच,कला संस्कृति एवं खेलकूद मंच,चाय विक्रेता मंच,श्रमिक कल्याण मंच,कृषक कल्याण मंच,हरे
राम हरे कृष्ण मंच आदि के स्वयंसेवक मौजूद थे।
कार्यक्रम का संचालन मुख्य संयोजक संतोष कुमार श्रेयांश ने किया। बैठक मे कड़ाके ठंड को देखते हुए सर्वसम्मति से निर्णय लिया गया सप्ताह में दो दिन क्लब के सभी स्वयंसेवक अपने-अपने क्षेत्र मे अलाव की व्यवस्था स्वयं करेंगें साथ ही सुरक्षा का भी ख्याल रखेंगें।मुख्य संयोजक संतोष कुमार श्रेयांश ने हेल्पलाइन नंबर (6207862869) जारी करते हुए समाजसेवियों से आग्रह किया इस मोबाइल नंबर पर जलावन की लकड़ी के लिए सहयोग कर सकते हैं।
इसके पूर्व क्लब के सफल संचालन के लिए क्लब का विस्तार करते हुए लायंस क्लब ऑफ रांची हरिकनक ग्रेटर के अध्यक्ष एवं समाजसेवी राजेश केडिया जी को छात्र क्लब मानव कल्याण मंच का वरीय संरक्षक बनाया गया एवं आशा जताई क्लब के सामाजिक कार्यक्रम मे
बढ़ चढ़ कर हिस्सा लेगें।
आज की बैठक में मुख्यरुप से दीपक कुमार साहू,रमेश मिस्त्री,सुबोध कुमार शर्मा,सुभाष कुमार,कुमारी पूनम,प्रीति कुमारी,अनिल भगत,रविंद्र कुमार शर्मा,रमेश पंडित,लक्ष्मण गोप, दीपक राणा,अशोक शर्मा, पिंटू शर्मा उर्फ नेता जी, देवेंद्र शर्मा, चंदन शर्मा,शैलेंद्र शर्मा आदि मौजूद थे।
शिव किशोर शर्मा,
Mob:6207862869