A2Z सभी खबर सभी जिले कीअन्य खबरेमध्यप्रदेशसागर

सागर लीग फुटबाल संघ द्वारा फुटबॉल टूर्नामेंट आयोजित

सागर। वंदे भारत लाइव टीवी न्यूज संवाददाता सुशील द्विवेदी ।कजरीवाल मैदान पर रिशांक तिवारी संकल्प फाउंडेशन एवं जिला फुटबाल संघ की संयुक्त तत्वाधान मैं आयोजित सागर लीग फुटबाल टूर्नामेंट चौथा क्वार्टर फाइनल खेला गया ओ सी एल क्लब एवं लाल कुर्ती क्लब आज बहुत कशमकश का मैच चला पहले हाफ मे फ्री किक के द्वारा गोल किया ।ओ सी एल क्लब के विक्की राय ने 10 मिनट मे गोल किया ।लाल कुर्ती के फारवर्ड खिलाड़ी पप्पी ने गोल मार कर बराबर कर दिया 15 मिनट बाद फिर विक्की राय ने दूसरा गोल मार कर टीम को दो एक की बड़त दिला दी फिर दूसरे हाफ में लाल कुर्ती के जैद खान ने शानदार गोल मारते हुए दो-दो से बराबर कर दिया लाल कुर्ती के खिलाड़ी गोलू अपना ही ऑन गोल कर दिया तीन दो से ओ सी एल को बढ़त मिल गई फिर पलट बार करते हुए लाल कुर्ती के खिलाड़ी जीशान ने तीसरा गोल मारकर 3-3 से बराबर कर दिया नतीजा ट्राई ब्रेकर में ओ सी एल ने तीन गोल किए एवं लाल कुर्ती चार गोल कर के जीत के सा सेमीफाइनल में जगह बनाई जिला फुटबाल संघ के सचिव विशाल तोमर ने बताया कि आज के मैच के मुख्य निर्णायक देवेंद्र सिंह भाटिया सहायक निर्णायक हेमंत गंगा पारी गोलू रजक फोर्थ अंपायर आदिल मकरानी मुख्य अतिथि कैंट छावनी बोर्ड की सीईओ मनीषा जाट जी रही विशेष अतिथि सूर्यांश तिवारी सेमीफाइनल टाइटन क्लब एवं क्रिश्चियन क्लब के मध्य 3:00 बजे से खेला जाएगा।मीडिया प्रभारी- नासिर मकरानी, सूर्याश तिवारी,गणेश सेन ,छम्मी यादव,सोनिल पाठक,शिवराज,नमन चौबे,प्रज्जवल,सपन ताम्रकार,मोहित दुबे,संजय लोधी,अभिषेक राजपूत,रिशांक तिवारी,मकशूद खान,रवि तोमर,विशाल तोमर। कमेटी सदस्य-समीर खान,सत्यम पासी, जीशान राइन, अथर्व केशरवानी आदि उपस्थित रहे।

Vande Bharat Live Tv News
Show More
Back to top button
error: Content is protected !!