फिरोजाबाद
कब्जे को खाली कराने पहुंची पुलिस, हंगामा
पुलिस का आदेश सुनने के बाद वहां रह रहीं महिलाएं, बच्चे सभी आक्रोशित हो गए।
मकान ध्वस्त करने आए बुलडोजर के सामने बैठीं महिलाएं और बच्चे, न्यायालय अमीन की सहमति से दिया 25 जनवरी तक समय
शिकोहाबाद में खाली जमीन पर मकान बनाकर अवैध तरीके से रह रहे सैकड़ों लोगों का बृहस्पतिवार को आशियाना उजड़ने से बच गया। न्यायालय के आदेश पर जमीन को खाली कराने गई थाना पुलिस को लोगों के गुस्से का सामना करना पड़ा। महिलाएं एवं बच्चे बुलडोजर के सामने बैठ गए। पुलिस ने न्यायालय अमीन से बातचीत कर 25 जनवरी तक मकानों को खाली करने का समय गिहार कॉलोनी के लोगों को दिया है।तहसील तिराहे के साथ स्थित गिहार कॉलोनी में लगभग ढाई बीघा जमीन है। जहां गिहार कॉलोनी के लोगों ने अपने आशियाने बना लिए हैं। इस जमीन को कब्जामुक्त कराने के लिए यशपाल सिंह ने न्यायालय में याचिका दायर की थी। न्यायालय के आदेशों के बाद न्यायालय अमीन
रामप्रवेश यादव ने थाना शिकोहाबाद पुलिस को आदेश की प्रति सौंपी थी। बृहस्पतिवार को इस जमीन को खाली कराने के लिए दोपहर एक बजे शिकोहाबाद, खैरगढ़ एवं मक्खनपुर थाने का फोर्स तहसील तिराहे पर आ पहुंचा। काफी संख्या में पुलिस फोर्स गिहार कॉलोनी में अंदर पहुंच गया। इंस्पेक्टर शिकोहाबाद प्रदीप कुमार ने गिहार कॉलोनी में रह रहे लोगों को लाउडस्पीकर के माध्यम से मकानों को खाली करने के
वह हंगामा करने लगे। पुलिस एवं महिलाओं के बीच काफी देर तक बहस हुई। कुछ महिलाएं गुस्से में आकर अपने बच्चों के साथ मकान तुड़वाने के लिए लाए गए बुलडोजर के आगे ही बैठ गईं।बातचीत के बाद न्यायालय अमीन की सहमति से दिया समय इसके बाद बुलडोजर वापस लौट गया।