प्रदेश की आर्थिक राजधानी इंदौर शहर में भाजपा में हलचल तेज हो गई हैं,इंदौर के प्रभारी मंत्री के रूप में जो जिम्मेदारी मुख्यमंत्री ने अपने पास रखी हे उसकी सबसे बड़ी परीक्षा का समय बहुत ही नजदीक हे , भाजपा मंडलों की घोषणा के बाद अब नगर और जिले के अध्यक्षों की घोषणा भी जल्द ही हो जाएगी और हो सकता हे जल्द इंदौर में भाजपा के नए अध्यक्ष की घोषणा हो जाए।। नगर अध्यक्ष के लिए इंदौर में किसकी चलेगी ये तो वक्त ही बताएगा पर जिस तरह से इंदौर में भाजपा की स्थिति हे उसको देखते हुए यही लगता हे शहर में कैबिनेट मंत्री कैलाश विजयवर्गीय का दबदबा कायम रहेगा और सब कुछ सही रहा तो मंत्री पुत्र को भाजपा इंदौर नगर की कमान मिल सकती हे ,अभी तक के जो समीकरण इंदौर भाजपा में बने हे उससे नहीं लगता कि मुख्यमंत्री कैलाश विजयवर्गीय के खिलाफ जाकर कोई ज्यादा दखलंदाजी करेंगे , अगर आकाश विजयवर्गीय पर कोई भी आपत्ति आती हे तो कैलाश विजयवर्गीय के पास और भी विकल्प मौजूद हे , जब से प्रदेश की राजनीति में कैलाश विजयवर्गीय की घर वापसी हुई हे तब से प्रदेश में उनको लेकर बहुत सी बाते भी होने लगी हे जिसमें हाल ही में कैबिनेट मीटिंगों में मंत्री जी का शामिल नहीं होना और महाराष्ट्र चुनाव में एक शहर में रहकर मुख्यमंत्री से दूरी बनाना अब यह सब एक संयोग था कुछ और ये तो भाजपा का राष्ट्रीय नेतृत्व तय करेगा पर चर्चाओं का बाजार जरूर गरम हे ऐसा में अगर शहर में भाजपा नगर अध्यक्ष को लेकर मुख्यमंत्री कोई टांग अड़ाते हे तो इसका असर हमें प्रदेश की राजनीति पर भी देखने को मिल सकता हे।।
कौन कौन हे इंदौर नगर भाजपा अध्यक्ष बनने का दावेदार।।
शहर के नगर अध्यक्ष बनने के लिए भाजपा के पास कम से कम दो दर्शन से अधिक दावेदार पर इन नामों पर सबकी निगाहे टिकी रहेगी – आकाश विजयवर्गीय , संदीप दुबे , टीनू जैन , जीतू यादव , हरिनारायण यादव , एकलव्य गौड़ , गंगा पाण्डेय , नानूराम कुमावत और भी कुछ नाम हे जिसपर चर्चा हो सकती हे।।