बलिया।भाजपा नेत्री विजय लक्ष्मी सिंह ने बलिया के पूर्व सांसद भरत सिंह के साथ उत्तर प्रदेश सरकार के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी से लखनऊ में 5 कालिदास मार्ग स्थित उनके सरकारी आवास पर मिलकर क्षेत्र की समस्याओं से उन्हें अवगत कराया।विजय लक्ष्मी सिंह ने बैरिया विधानसभा में प्रतिवर्ष बाढ़ व कटान से हो रहे भारी तबाही को रोकने के लिए स्थाई निवारण कराने के लिए मुख्यमंत्री से आग्रह किया।साथ ही क्षेत्र की कुछ जर्जर सड़कों के निर्माण की भी मांग की। सीएम ने भाजपा नेत्री की मांगों पर गंभीरता से विचार कर समाधान का आश्वासन दिया। इसके अलावा क्षेत्र में बिजली व्यवस्था में सुधार के लिए तार, पोल व नए ट्रांसफार्मरों की स्थापना के साथ ही कई ट्रांसफार्मरों की क्षमतावृद्धि कराए जाने की भी मांग की।