A2Z सभी खबर सभी जिले की

पुल के नीचे मिला गोवंश का कटा सिर

बांसी-डुमरियागंज मार्ग स्थित पचपेडिया पुल के नीचे शनिवार सुबह गोवंश के कटे सिर की बरामदगी से क्षेत्र में तनाव का माहौल बन गया। सुबह टहलने निकले लोगों ने जब पुल के नीचे गोवंश का कटा सिर देखा तो तुरंत इसकी सूचना स्थानीय पुलिस को दी। विधानसभा बांसी अंतर्गत मिठवल के बगल में परसिया में गौकसी की सूचना मिलने पर तत्काल रंग कप्तान सिद्धार्थनगर एवं सम्बंधित अधिकारियों से बात किया व मौके पर पहुंचकर उपजिलाधिकारी बांसी, कोतवाल बांसी से गौ वंश के हत्यारों को जल्द से जल्द गिरफ्तार कर कठोर से कठोर कार्यवाही करने को कहा

जांच के लिए टीम गठित

सूचना मिलते ही एडिशनल एसपी सिद्धार्थ, एसडीएम बांसी शशांक शेखर राय और कोतवाली प्रभारी निरीक्षक

शुक्ल मौके पर पहुंचे। घटनास्थल का गहन निरीक्षण करने के बाद एडिशनल एसपी ने मामले की जांच के लिए तत्काल तीन टीमों का गठन किया।

पुलिस ने दिया आश्वासन

पुलिस ने अज्ञात आरोपियों के खिलाफ गोवध निवारण अधिनियम की धारा 3/5A/8 के तहत मुकदमा दर्ज कर लिया है। घटना की गंभीरता को देखते हुए कई हिंदूवादी संगठनों के नेता भी मौके पर पहुंचे और मामले का जल्द खुलासा करने की मांग की। पुलिस अधिकारियों ने आश्वासन दिया है कि जल्द ही आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा।

Back to top button
error: Content is protected !!