A2Z सभी खबर सभी जिले की

छोकरवाड़ा,इलेक्ट्रिकल दुकान से साढ़े आठ लाख का तांबा चोरी

*छोंकरवाड़ा में इलेक्ट्रिकल की दुकान से साढ़े आठ लाख रुपए का तांबा चोरी*

 

भुसावर-भुसावर उपखंड क्षेत्र के आगरा-जयपुर राष्ट्रीय राजमार्ग 21 के गांव छोंकरवाड़ा कलां के ओवरब्रिज के पास एक इलेक्ट्रिकल के दुकान से तीन अज्ञात चोर देर रात्रि को शटर तोड़कर करीब नौ सौ किलो नए एवं पुराने तांबे को चुराकर ले गए।पड़ोसियों द्वारा दुकान का शटर अधर होने पर चोरी होने का अंदेशा होने पर पीड़ित दुकान मालिक को मोबाइल पर गुरुवार तड़के सुबह सूचना दी गई। तब जाकर दुकान मालिक ने खेरली मोड़ थाना पुलिस को सूचित किया गया।

खेरली मोड़ थाना पुलिस द्वारा मौके पर पहुंच कर घटना स्थल की विस्तृत ढंग से जांच की गई, एवं सीसीटीवी फुटेज को अपने साथ ले गई। पीड़ित गंगा इलेक्ट्रिकल के ऑनर पूरन धाकड ने बताया कि बुधवार देर रात्रि तीन अज्ञात चोर दुकान की मुख्य शटर को किसी साधन के द्वारा बाहर की ओर खींच कर अधर कर दिया। जिसके बाद उसमें घुसकर नए एवं पुराने तांबे के कट्टों को खींचकर ले गए। जिनका वजन करीब नौ सौ किलो बताया गया है। जिसकी अनुमानित कीमत साढ़े आठ लाख रुपए आंकी गई है। चोरों ने अंदर रखे काउंटर की दराज को भी तोड़ने का प्रयास किया। खास बात यह भी है कि चोरों द्वारा अन्य कीमती सामान को हाथ नहीं लगाया।

चोरी की सम्पूर्ण वारदात दुकान के बाहर एवं अंदर लगे हुए सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई है। कैमरे में तीन अज्ञात चोरों के मुंह बगैर मास्क लगाए बिल्कुल साफ नजर आ रहे हैं।तांबा ज्यादा वजनदार होने के कारण चोरों को दुकान के अंदर से सभी कट्टों को उठाकर ले जाने में परेशानी हुई, इसलिए सभी कट्टों को दुकान के अंदर से घसीटते हुए बाहर तक ले गए, वहीं दुकान के समीप खड़े चार पहिया वाहन में डालकर रफूचक्ø गए।

Back to top button
error: Content is protected !!