A2Z सभी खबर सभी जिले की

नरसिंहगढ क़ृषि उपज मंडी सचिव ने उड़ाई मप्र मंडी बोर्ड उपसंचालक के आदेश की धज्जियाँ

राजू बैरागी 9977480626

राजगढ़ जिले की नरसिंहगढ़ कृषि उपज मंडी के सचिव दयाराम भारती कर रहे हे  मंडी में नियम विरुद्ध कार्य मप्र राज्य कृषि विपणन बोर्ड के उप संचालक ने नरसिंहगढ मंडी में कार्यरत सहायक उपनिरीक्षक देवेंद्र नामदेव को 30 जनवरी 2025 को कार्य मुक्त कर बड़े बैरसिया ट्रांसफर कर दिया था उक्त आदेशानुसार आदेश का पालन तत्काल प्रभाव से किये जाने और सहायक उपनिरीक्षक देवेंद्र नामदेव को तत्काल बेरसिया जाकर कार्य प्रभार सम्हालने का आदेश दिया था मंडी सचिव ने मुक्ता आदेश को दबाकर अब तक उपनिरीक्षक देवेंद्र नामदेव को नरसिंहगढ़ कृषि उपज मंडी से कार्य मुक्त नहीं किया है देखने वाली बात ही होगी मध्य प्रदेश राज्य कृषि विपनन बोर्ड अप संचालक मंडी सचिव के वीरउद्ध ठीक है सोनू भाई क्या करवाई करते हैं

Back to top button
error: Content is protected !!