A2Z सभी खबर सभी जिले की

फलोदी जिले में रिट परिक्षा केन्द्र पर विश्नोई समाज के क्षिक्षको के साथ डूयटी को लेकर भेदभाव का आरोप

एडीएम फलोदी पर लागया जा रहा है शोशल मिडिया पर आरोप

फलोदी जिले के रिट परिक्षा केन्द्र पर डूयुटी को लेकर विश्नोई समाज के क्षिक्षको के साथ भेदभाव का शोशल मिडिया पर वायरल हो रहा है आरोप

फलोदी जिले में जिस तरह से वायरल मुद्दे पर की गई उच्च अधिकारियों से बात वन्दे भारत न्यूज़ रिपोर्टर श्यामलाल द्वारा पुंछे गय प्रशन 
मुख्य जिला क्षिक्षा आधिकारी राजेन्द्र प्रसाद शर्मा से

रिपोर्टर श्यामलाल 

सर नमस्कार शोशल मिडिया पर वायरल हो रहा है एक मुद्दा जिसमें कहा जा रहा है कि रिट परिक्षा में विश्नोई समाज के क्षिक्षक को ड्यूटी लिस्ट से रिमूव किया जा रहे हैं इस पर क्या कहना है

जबाब -मुख्य क्षिक्षा आधिकारी फलोदी

ऐसा कुछ भी नहीं है ये सभी आरोप निरधार है
रिपोटर * सर विश्नोई समाज के फलोदी क्षिक्षक को एक बिल्ली का दर्जा दिया जा रहा है और बताया जा रहा है कि बिल्ली कभी दूध दही की रखवाली नहीं कर सकती इस पर क्या कहना है
जबाब- ऐसी कोई बात नहीं है कोई समझदार आदमी ऐसी कभी बात नहीं कर सकता यह केवल अफवाह है
रिपोर्टर –सर रिट परिक्षा में कितने कर्मचारियों कि केंद्रो पर ड्यूटी लगाई गई है तथा क्या अभी निरीक्षकों कि लिस्ट फाइनल हो गई
जबाब- अभी तक निरीक्षकों कि लिस्ट फाइनल नहीं हुई है अभी प्रोसेस चल रही है
*फलोदी मुख्य ब्लॉक शिक्षा* *अधिकारी (CBEO* ) फलोदी वन्दे भारत न्यूज़ रिपोर्टर  के सेम प्रश्न

1,, रिपोर्टर, न्यूज़ फलोदी सर नमस्कार शोशल मिडिया पर वायरल हो रहा है एक मुद्दा जिसमें कहा जा रहा है कि रिट परिक्षा में विश्नोई समाज के क्षिक्षक को ड्यूटी लिस्ट से रिमूव किया जा रहे हैं इस पर क्या कहना है,,,

*जबाब ऐसा कुछ भी नहीं है मैं नहीं तो ऐसी जानकारी रखता हूं ये जरूर बात है कि जो सूची भैजी गई थी वो शिक्षा विभाग से भेजी गई थी ड्यूटी कलेक्ट्रेट से लगाईं गई थीं एडीएम आफिस से लगाईं गई है जबकि मेरे जानकारी में तो काफी है विश्नोई क्षिक्षक है ओर कोई जातिगत ऐसा कोई मुद्दा नहीं है तथा मुझे यह जानकारी नहीं है कि कौन काहा लगा है हां मुझे जरूर यह पता है कि केन्द्र अधिक्षक वगैरह कौन है ये तो हमें पता है ऊपर वाली ड्यूटी तो हम ही देखते हैं ,,

रिपोर्टर 
सर, विश्नोई समाज के क्षिक्षक को एक बिल्ली का दर्जा दिया जा रहा है और बताया जा रहा है कि बिल्ली कभी दुध दही की रखवाली नहीं कर सकती इस पर क्या कहना है
जबाब 
,, मैंने कोई ऐसा दर्जा नहीं दिया है नहीं मेने ऐसा कोई किसी से संवाद किया है में एक संस्था प्रधान होने से पहले मै एक क्षिक्षक हु एक क्षिक्षक ऐसी कभी बात नहीं कर सकता नहीं कभी ऐसी सोच सकता ऐसा कुछ भी नहीं है,

रिपोर्टर रिट परिक्षा में निरीक्षकों कि लिस्ट फाइनल हो गई क्या

जबाब- आप को ज्यादा जानकारी चाहिए तो जिला क्षिक्षा आधिकारी कार्यलय से पता करें मैं तो सिनियर सैकेंडरी स्कूल का प्रिंसिपल हूं फलोदी का

* रिपोर्टर सर आप ने शोशल मिडिया पर जो पोस्ट कि है उसमें हकीकत क्या है

सामाजिक कार्यकर्ता राजेश विश्नोई* मैंने शोशल मिडिया पर वायरल पोस्ट को देखी तो बहुत दुख हुआ मैंने भी पोस्ट के मध्यम से जानकारी जुटाई जा रही है यदि ऐसा कुछ हकीकत में हुआ है तो एक निन्दनीय है विश्नोई क्षिक्षक एक सम्मान जनक समाज है कभी ग़लत नहीं हो सकता यदि समाज के क्षिक्षको के साथ भेदभाव किया गया तो किसी भी सुरत में आधिकारियों को बक्शा नहीं जाएगा समाज के लिए विरोध करना पड़ेगा तो तन मन धन से साथ हैं

रिपोर्टर –आप एक क्षिक्षक संगठन के नेता हैं आप द्वारा जो पोस्ट कि गई है उसमें कितनी सच्चाई है

जबाब-क्षिक्षक नेता प्रकाश विश्नोई,,, फलोदी जिले में जिस तरह से भेदभाव करते हुए रिट परीक्षा केंद्रों पर निरीक्षकों कि ड्यूटी लगाई गई है वह एक पक्षपात के तहत लगाई गई है यदि मिडिया सर्वे कर के देख ले कि जिस विधालय में केन्द्र है उसमें से विश्नोई समाज के कितने क्षिक्षक है तथा उनमें से कितने क्षिक्षको को ड्यूटी दी है इसका पता करने पर स्वत ही दुध का दुध पानी का पानी हो जाएगा ये सभी कारनामा एडीएम फलोदी का है जो एक समाज को देष पुर्ण भावना रखते हुए किया है

रिपोर्टर वन्दे भारत न्यूज़ फलोदी श्यामलाल 9024706599 खबर देने हेतु सम्पर्क करें 

Back to top button
error: Content is protected !!