A2Z सभी खबर सभी जिले कीराजस्थान

बाँसवाड़ा के कसारवाडी थाना अन्तर्गत गोयंका बरियागाव में गोवँशी के एक आरोपी को मोके पे गिरफ्तार किया ।

सज्जनगढ़ | कसारवाडी थाना क्षेत्र के  जलिमपुरा पंचायत के गोयंका बारिया गांव में गोकशी का मामला सामने आया  एक साल में गौ हत्या की तीसरी वारदात होने पर विश्व  हिंदु परिषद सहित हिंदु संघठनो ने आक्रोश जताते  हुवे दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की  है । थानाअधिकारी नरेंद्रसिंह शकतावत  ने बताया की गुरुवार सुबह 3 बजे मुख़बिर  से सुचना मिली की गोयंका बारिया गांव के एक खेत में  गाय के मास का बटवारा कीया जा रहा है  कसारवादी थाने से जाब्ता  पहुचा और वहा देखा की कुछ लोग गाय का मास बांट रहे थे ।  अंधेरा का फायदा उठाकर भागने लगे  तो पुलिस ने पीछा कर एक  युवक को दबोच लिया । पूछताछ में उसने अपना नाम रहेश पुत्र जेम बारिया बताया  पुलिस ने गोकशी में शामिल एनी आरोपीयो की धरपकड़ शुरू कर दी सुबह होत्ते ही गोकशी की खबर आग की तरह फेल गई। इस दौरान विश्व हिन्दू परिषद के कार्यकर्ता एकत्रित होगए । इधर हिंदु युवा सगठन के जिला अध्यक्ष कमलेश डामोर प्रकाश खड़िया रतन बारिया डॉ जयराम शर्मा बाबुलाल डिण्डोर आदि ने इस घटना पर विरोध जताते हुए गाय के हत्यारो को पकड़कर सख्त सजा दिलाने की मांग की है । थाना अधिकारी  नरेंद्रसिंह  शक्तावत ने बताया की गोकशी के आरोपीयो की तलाश जारी है ।जल्द पकड़ लेंगे।

Back to top button
error: Content is protected !!